लखनऊ:थाना काकोरी क्षेत्र के फिरदौस कॉलोनी का रहने वाला मजहर दिल्ली से पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी अबु यूसुफ का जीजा बताया जा रहा है, जो काकोरी पुलिस स्टेशन में आतंकी को लेकर गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराने आया था. वहीं आतंकी के गिरफ्तारी के बाद काकोरी पुलिस स्टेशन मजहर को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस मजहर और उसके घर वालों की कॉल डिटेल खंगाल रही है. वहीं खुफिया एजेंसी यह भी पता लगाने में जुटी है कि आखिर किसके कहने पर मजहर गुमशुदगी की शिकायत काकोरी पुलिस स्टेशन में करने आया था.
दरअसल, लखनऊ में संदिग्ध आतंकी अबु यूसुफ के रिश्तेदार रहते हैं. इसके तहत लखनऊ पुलिस सक्रियता से उनके रिश्तेदारों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया है. वहीं आज रविवार को पुलिस ने मजहर की मां और उसके भाई नसरुद्दीन से काकोरी थाने में पूछताछ की.
मजहर से पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि बलरामपुर का रहने वाला मुस्तकीम अपने घर से शुक्रवार को लखनऊ के लिए निकला था. काफी देर तक जब वह लखनऊ नहीं पहुंचा तब उन लोगों ने पास के चौकी दुबग्गा में गुमशुदगी होने की शिकायत की तहरीर दी. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि मजहर और नसरुद्दीन सऊदी अरब में दर्जी का काम करते थे और लॉकडाउन के दौरान वापस अपने घर लखनऊ लौट आए थे.