हैदराबाद(न्यूज डेस्क): महोबा के क्रशर व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की हत्या के मामले (Businessman Indrakant Tripathi Death Case) में फरार चल रहे पूर्व आइपीएस मणिलाल पाटीदार की दो संपत्तियों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने कुर्क किया है. मणिलाल पाटीपर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है. मणिलाल पाटीदार 2014 बैच के आइपीएस अधिकारी थे. पुलिस ने उनकी एक कार को भी कुर्क कर दिया है. पिछले महीने कोर्ट के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है.
चित्रकूट के आईजी के सत्यनारायण ने बताया कि कोर्ट से आदेश मिलने के बाद एक टीम राजस्थान पहुंची और डूंगरपुर जिला अधिकारी से मुलाकात कर कोर्ट को कुर्क करने की कॉपी सौंपी. जिला अधिकारी ने पूरी प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए पुलिस को सहयोग करने आदेश दिया.
उन्होंने कहा कि डूंगरपुरव के जिला अधिकारी ने निर्देश दिया कि पाटीदार के अहमदाबाद गुजरात के अपार्टमेंट और फ्लैट को भी कुर्क किया जाए. पाटीदार का पैतृक आवास डूंगरपुर के सागवारा एरिया में है, जहां उसके माता पिता पत्नी बच्चे और दो भाई पूरा परिवार रहता है. मणिलाल पाटीदार के चाचा भी उसी घर में रहते हैं.
इसे भी पढ़ें:एक लाख के इनामी IPS मणिलाल को गिरफ्तार नहीं करना चाहती STF !, उठ रहे सवाल
जांच अधिकारी एसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि पाटीदार के घर का एक हिस्सा कुर्क किया जा चुका है. मणिलाल पाटीदार के फरार होने के बाद यूपी पुलिस कोर्ट पहुंची और उसकी संपत्ति को सीज करने के आदेश की मांग की थी. मणिलाल पाटीदार पिछले साल सिंतबर महीने से फरार चल रहे हैं.
विवेचक एसपी क्राइम आशुतोष त्रिपाठी का कहना है कि उसने कई महीने पहले पत्नी के एकाउंट में 17 लाख ट्रांसफर किए थे. अब इसके पकड़े जाने के बाद पता चलेगा कि इतने रुपये कहा से आए. साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा में मणिलाल का खाता है. दोनों की जांच में पत्नी के खाते में ट्रांसफर का पता चला है. कुछ खातों के बारे में सम्बंधित बैंक से जानकारी जुटाई जा रही है. पिता पत्नी और अन्य के खाते भी खंगाले जा रहे हैं. एसटीएफ तलाश में लगी हुई है. उसके पहले राजस्थान में उसकी लगभग करोड़ों की जमीन एसआईटी ने पता लगाया है, और उसके गांव मे भी संपत्ति चिन्हित की जा रही है.