उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी-112 ने 100 दिन में 7095 बिछड़ों को अपनों से मिलवाया - उत्तर प्रदेश न्यूज़

यूपी 112 पीआरवी के जवानों ने 100 दिन में 7 हजार से अधिक गुमशुदा लोगों को ढूंढ निकाला. इनके विशेष प्रयासों से परिजनों के चेहरों की मुस्कान वापस लौट आयी है. विभाग ने इन पीआरवी के जवानों को "पीआरवी ऑफ द डे" देकर सम्मानित किया है.

up police 112
up police 112

By

Published : Jul 10, 2021, 11:32 AM IST

लखनऊ: यूपी 112 पीआरवी के जवानों ने 100 दिन के अंदर 7000 से अधिक लोगों को उनके परिवार से मिलवाया है. इन पीआरवी जवानों का पीआरवी मुख्यालय में "पीआरवी ऑफ द डे" देकर सम्मान किया गया. पीआरवी के जवानों ने अप्रैल 2021 से अब तक बड़ी संख्या में गुमशुदा महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों को ढूंढकर उनके परिजनों से मिलवाया है. गुमशुदगी की सबसे ज्यादा सूचनाएं मई व अप्रैल महीने में मिली थीं. इनमें सबसे ज्यादा बच्चों की गुमशुदगी की शिकायत आई थीं.

अप्रैल 2021 से अब तक यूपी 112 पीआरवी ने 7095 गुमशुदा लोगों उनके अपने परिजनों से मिलवाया है. इनमें बच्चों की संख्या सबसे अधिक है. बच्चों के साथ-साथ कई स्थानों पर बुजुर्गों के रास्ता भटकने पर पीआरवी के पुलिस कर्मियों ने उनको सकुशल घर पहुंचाया. भटके लोगों को उनके परिवार से मिलाया. पीआरवी मुख्यालय के अनुसार अप्रैल महीने में यूपी-112 को 1966 लोगों के गुम होने की सूचना मिली थी. इन सभी सूचनाओं पर पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने मदद की. मई महीने में लॉकडाउन के चलते आवाजाही कम थी. इसके बावजूद इस महीने गुमशुदा होने की सूचनाएं अप्रैल से अधिक रहीं. जून में कुल 2455 लोगों को पीआरवी ने परिजनों से मिलवाने में सफलता हासिल की.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी के दलित प्रेम और महिला सुरक्षा की पोल खुली: मायावती

जुलाई में अब तक 681 गुमशुदगी की सूचनाएं मुख्यालय को मिल चुकी हैं. इन पर पीआरवी काम कर रही है. गुमशुदा लोगों को परिवार से मिलवाने के मामले में बदायूं, जौनपुर, चित्रकूट, झांसी, चंदौली, मुरादाबाद व अम्बेडकरनगर सहित प्रदेश के कई जिलों में पीआरवी पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखायी और सूझबूझ का परिचय दिया. इन लापता बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को न केवल ढूंढा गया बल्कि उनको सकुशल उनके परिवार से भी मिलवाया. इन पुलिस कर्मियों को यूपी 112 मुख्यालय की ओर से सम्मानित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details