लखनऊ:उत्तर प्रदेश की महिला एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री स्वाति सिंह (Swati Singh) का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें स्वाति सिंह से एक व्यक्ति उनके ही पति व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की शिकायत कर रहा है. बातचीत के दौरान स्वाति कथित तौर पर उनके पति दयाशंकर सिंह पर उनके साथ बुरा व्यवहार करने और मारपीट करने का आरोप लगा रही हैं. ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
मामला संपत्ति से जुड़ा हुआ है. व्यक्ति स्वाति सिंह से कह रहा है कि दयाशंकर उस पर संपत्ति को छोड़ने का लगातार दबाव बना रहे हैं और उससे अभद्र भाषा में बात भी करते हैं. इस कथित ऑडियो में स्वाति सिंह ये कहते हुए सुनाई दे रही हैं कि उनको इस मामले के सारे कागज उपलब्ध करा दीजिए वो आगे देखेंगी कि इसमें क्या किया जा सकता है. इस बातचीत के दौरान स्वाति कथित तौर पर उनके पति दयाशंकर सिंह पर उनके साथ बुरा व्यवहार करने और मारपीट करने का आरोप लगा रही हैं. वो कहती हैं कि उनका पति दयाशंकर सिंह उनके साथ मारपीट करता है.
लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के टिकट को लेकर दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह आमने-सामने आ गए हैं. स्वाति सिंह के विधायक और मंत्री होने के बावजूद दयाशंकर सिंह के समर्थन में इलाके में होर्डिंग लग गए हैं. इनमें उनको भी प्रत्याशी बताया जा रहा है. यह मामला काफी चर्चा में रहा था. इसके बाद दयाशंकर सिंह ने कहा था कि यह उनके समर्थकों का प्रेम है कि उनके होर्डिंग लगा रहे हैं. सामान्य दिनों में भी समर्थक होर्डिंग लगाते रहते हैं. दूसरी ओर इस पूरे प्रकरण पर स्वाति सिंह ने कोई बयान नहीं दिया था.