यूपी में आज 25 करोड़ पौधरोपण का बनेगा रिकॉर्ड, चित्रकूट में रहेंगे सीएम योगी
मिशन 35 करोड़ के तहत इस साल वनमहोत्सव के पहले दिन 25 करोड़ पौधरोपण का रिकॉर्ड बनेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चित्रकूट में, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल लखनऊ के कुकरैल में और दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक अयोध्या और प्रयागराज में पौधरोपण करेंगे. वहीं आगरा में 51 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य है. इसके लिए पौधरोपण महाअभियान आज से शुरू हो रहा है. आज जिले में 36 हजार पौधे रोपे जाएंगे.
कानपुर हिंसा: फंडिंग का आरोपी बिल्डर हाजी वसी गिरफ्तार
कानपुर: कुछ दिनों पहले शहर के परेड चौराहा पर हुए बवाल के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी के मददगार बिल्डर हाजी वसी को क्राइम ब्रांच ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया. हाजी वसी पर शिकंजा कसने के लिए स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआइटी) टीम के सदस्य लगातार कोशिश कर रहे थे.
कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले में दो याचिकाओं पर सुनवाई आज
कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले को लेकर दो याचिकाओं पर आज सुनवाई होनी है. याचिकाकर्ता ने शाही ईदगाह मस्जिद का सर्वे कराने और कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करने की मांग की है. वहीं महेंद्र प्रताप सिंह की याचिका पर भी आज सुनवाई होगी.
सीएम योगी का वाराणसी दौरा आज, पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का लेंगे जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस पहुंचेंगे और अट्ठारह सौ करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात देंगे. अभी कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में दो दिवसीय दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया था. आज एक बार फिर से मुख्यमंत्री वाराणसी पहुंचेंगे और रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में शिक्षा विभाग की तरफ से 7 जुलाई को होने कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे.
ज्ञानवापी प्रकरण: अखिलेश यादव और ओवैसी के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए दाखिल याचिका पर आज होगी सुनवाई
वाराणसी: श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी मामले में भले ही अब 12 जुलाई को सुनवाई होने वाली हो. लेकिन, आज एक और मामले में सुनवाई होने जा रही है. वकील हरि शंकर पांडेय की तरफ से ज्ञानवापी मे हिंदू पक्ष के दावे के मुताबिक, मिले शिवलिंग को फव्वारा कहने और बार-बार हिंदू भावनाओं को आहत करने के मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, ओवैसी, उनके भाई सहित 18 से ज्यादा लोगों समेत लगभग 2000 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराने की याचिका पर आज सुनवाई होगी.