उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

40 महीनों बाद यूपी हज कमेटी को मिलेगा चेयरमैन, गुरुवार को होगा चुनाव

हज यात्रा 2022 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. उत्तर प्रदेश में 40 महीनों से खाली पड़े हज समिति के चेयरमैन का चुनाव होना तय हुआ है. गुरुवार को हज समिति के चेयरमैन का चुनाव हज कमेटी के नवनियुक्त सदस्य करेंगे.

यूपी हज कमेटी को मिलेगा चेयरमैन
यूपी हज कमेटी को मिलेगा चेयरमैन

By

Published : Dec 28, 2021, 11:05 PM IST

लखनऊ : हज यात्रा 2022 के लिये देश में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. उत्तर प्रदेश में 40 महीनों से खाली पड़ी हज समिति का गठन भी होता हुआ अब दिखाई देने लगा है. सपा सरकार के बाद योगी सरकार में पहली बार बीते दिनों हज कमेटी के सदस्यों को नियुक्त की गयी है. चेयरमैन के लिए गुरुवार को नवनियुक्त सदस्य चुनाव करेंगे. अध्यक्ष पद के इस रेस में बीजेपी के बड़े मुस्लिम चेहरे और राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम के अलावा यूपी सरकार में राज्य मंत्री मोहसिन रजा भी शामिल हैं.


समाजवादी पार्टी की सरकार में कद्दावर मंत्री और हज कमेटी के चेयरमैन रहे आजम खान (Azam Khan) के कार्यकाल के बाद से यह कुर्सी खाली है. 27 अगस्त 2018 को खत्म हुए समिति और चेयरमैन के कार्यकाल के 40 महीनों बाद योगी सरकार पहली बार चुनाव कराने जा रही है. बीते दिनों जारी हुई हज समिति के सदस्यों की सूची में कुल 14 नाम शामिल किए गए हैं.

इसे भी पढ़ेंःहज फंड के दुरुपयोग के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से छह हफ्ते में मांगा जवाब...


यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. वहीं, लंबे समय से खाली पड़ी हज समिति को भी चुनाव से पहले भरने का सरकार ने फैसला किया है. उत्तर प्रदेश में लंबे समय से हज समिति के गठन की मांग उठती रही है लेकिन सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के कई मुस्लिम चेहरों को लुभाने के लिए सदस्य पद से नवाजा है.

नामित हुए सदस्यों में सांसद, मंत्री, पार्षद, धर्मगुरु, समाजसेवी शामिल हैं. चेयरमैन पद के लिए होना वाला यह चुनाव गुरुवार को बापू भवन सचिवालय में शाम चार बजे होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details