उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव से पहले अवैध शराब के खिलाफ एक्शन में योगी सरकार, एक महीने में 1274 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव (up assembly elections 2022) होने हैं. इसके पहले ही योगी सरकार ने अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पिछले एक महीने में अवैध शराब का धंधा करने वाले 1274 कारोबारियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया.

up-govt-took-action-against-1274-sellers-of-illicit-liquor-in-last-one-month
up-govt-took-action-against-1274-sellers-of-illicit-liquor-in-last-one-month

By

Published : Sep 19, 2021, 1:14 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल बनने के साथ ही अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसा जा रहा है. पिछले एक महीने में 1274 कारोबारियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया. करोड़ों रुपये का माल या तो बरामद किया गया है या फिर नष्ट कर दिया गया है. विभागीय अफसरों का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

अवैध शराब का धंधा करने वालों पर कार्रवाई
अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि अवैध शराब के निर्माण, बिक्री वं तस्करी की रोकथाम की जा रही है. सितंबर में अब तक प्रदेश में 3298 मुकदमे किए गए हैं. प्रदेश में 71,668 लीटर अवैध शराब बरामद की गई. शराब बनाने के लिए तैयार किये गये 3,30,598 किग्रा लहन को मौके पर नष्ट किया गया. 1,274 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 25 वाहन जब्त किये गये.

ये भी पढ़ें- प्रबुद्ध वर्ग जनता और सरकार को जोड़ने वाली कड़ी है: केसरी नाथ त्रिपाठी


उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में 179 मुकदमे दर्ज किए गए. जिसमें 3,588 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गई. लगभग 10,780 किग्रा लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया. आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी ने बताया कि प्रदेश में अवैध शराब पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग काम कर रहा है. अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के अड्डों के साथ-साथ संदिग्ध ढाबों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. इसके अतिरिक्त लाइसेंसी दुकानों की भी नियमित रूप से चेकिंग भी कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details