लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल बनने के साथ ही अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसा जा रहा है. पिछले एक महीने में 1274 कारोबारियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया. करोड़ों रुपये का माल या तो बरामद किया गया है या फिर नष्ट कर दिया गया है. विभागीय अफसरों का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
विधानसभा चुनाव से पहले अवैध शराब के खिलाफ एक्शन में योगी सरकार, एक महीने में 1274 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव (up assembly elections 2022) होने हैं. इसके पहले ही योगी सरकार ने अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पिछले एक महीने में अवैध शराब का धंधा करने वाले 1274 कारोबारियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया.
ये भी पढ़ें- प्रबुद्ध वर्ग जनता और सरकार को जोड़ने वाली कड़ी है: केसरी नाथ त्रिपाठी
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में 179 मुकदमे दर्ज किए गए. जिसमें 3,588 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गई. लगभग 10,780 किग्रा लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया. आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी ने बताया कि प्रदेश में अवैध शराब पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग काम कर रहा है. अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के अड्डों के साथ-साथ संदिग्ध ढाबों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. इसके अतिरिक्त लाइसेंसी दुकानों की भी नियमित रूप से चेकिंग भी कराई जा रही है.