लखनऊ: फैजुल्लागंज अंतर्गत संत कबीर नगर में हरिनारायण शर्मा का परिवार रहता है. उनकी पुत्री शिवांशी की उम्र करीब 12 वर्ष है. शिवांशी जन्म से ही अस्वस्थ थी. उसकी कमर से लेकर पैर तक अंग सही ढंग से काम नहीं करते हैं. इस वजह से वो चल नहीं पाती है. लगातार इलाज कराने के कारण परिवार कर्ज के बोझ तले दब गया था.
समाजसेवी ममता त्रिपाठी और विधायक डॉ. नीरज बोरा की सहायता से इलाज में मदद के लिए परिजनों ने सरकार का दरवाजा खटखटाया. अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवांशी के इलाज के लिए दो लाख रुपये दिए हैं. मदद मिलने से परिजन खुश हैं और वो योगी सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं.
लखनऊ के फैजुल्लागंज अंतर्गत संत कबीर नगर कॉलोनी में हरिनारायण शर्मा, पत्नी मीना और दो बेटियां शिवांशी और सौम्या रहते हैं. हरिनारायण ठेला चलाकर जीवन यापन करते हैं. शिवांशी उनकी बड़ी बेटी है. उसको बचपन से गंभीर बीमारी है.
बच्ची के इलाज के कारण परिवार कर्ज में डूब गया. परेशान होकर परिवार ने क्षेत्रीय बाल महिला सेवा संगठन से इलाज कराने के लिए सहयोग मांगा. स्थानीय विधायक डॉ. नीरज बोरा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बच्ची के इलाज के लिए पत्र लिखा. मुख्यमंत्री ने बच्ची के इलाज को लेकर दो लाख रुपये दिये हैं. यह राशि उत्तर प्रदेश सरकार ने लोहिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज विभूति खंड गोमती नगर लखनऊ को भेजी गयी है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में पिता हरिनारायण शर्मा ने कहा कि उनकी बेटी शिवांशी जन्म से बीमारी से पीड़ित है. डॉक्टरों ने इलाज करने के लिए 4 लाख रुपये मांगे हैं. हमारे पास इतने रुपये नहीं थे. सरकार ने दो लाख रुपये दिए हैं. 12 जनवरी को बेटी शिवांशी को लोहिया अस्पताल में बुलाया गया है.