उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रमापति शास्त्री बने प्रोटेम स्पीकर, शनिवार को नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाएंगे शपथ

By

Published : Mar 23, 2022, 10:46 PM IST

लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने बीजेपी बीजेपी के वरिष्ठ विधायक रमापति शास्त्री को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर मनोनीत किया. वो शनिवार को नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे.

etv bharat
प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को बीजेपी के वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर मनोनीत किया. वो 18वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों को शपथ दिलाएंगे. कुछ दिन पहले विधानसभा सचिवालय ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के वरिष्ठ विधायकों के नाम की सूची राज्यपाल सचिवालय भेजी थी. इसे अंतिम रूप देते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आठवीं बार विधानसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर मनोनीत किया.


रमापति शास्त्री को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शनिवार को प्रोटेम स्पीकर के पद की शपथ दिलाएंगी. इसके बाद प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री विधानसभा के नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों को शपथ ग्रहण कराने का काम कराएंगे. रमापति शास्त्री गोंडा की मनकापुर विधानसभा सीट से बीजेपी से 8वीं बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. वह योगी आदित्यनाथ सरकार में समाज कल्याण मंत्री रहे थे. वो बीजेपी के दलित नेताओं में से एक हैं और साफ सुधरी छवि के दलित नेता माने जाते हैं. अब उन्हें नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर मनोनीत किया गया.
ये भी पढ़ें- फैशन में शामिल हुआ योगी का कुंडल, युवाओं को खूब आ रहा पसंद


उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने सभी विधायकों को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि 25 मार्च शाम 4 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का शपथ समारोह नवनिर्वाचित विधानसभा के सभी सदस्यों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आमंत्रण पत्र सचिवालय के पटल कार्यालय से उपलब्ध कराए जा रहे हैं. सभी सदस्य गण आमंत्रण पर की हार्ड कॉपी के साथ ही आयोजन स्थल पर प्रवेश कर सकेंगे. जिला अधिकारियों को 18वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को सूचना संबंधित दिशा-निर्देश जारी करने के संबंध में प्रमुख सचिव सचिवालय ने निर्देश जारी कर दिए गए है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details