लखनऊ: यूपी में सोना चांदी की दरें (gold silver prices in UP) लगातार बढ़-घट रही हैं. आज रविवार (21 अगस्त) को राजधानी लखनऊ में सोने के भाव में 10 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है. 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 47,235 है. बीते दिन यह भाव 47,500 रुपये था. वहीं, 24 कैरेट सोना में 10 ग्राम का भाव आज 53,275 रुपये है, जो 20 अगस्त को 53,300 रुपये था. लखनऊ में चांदी के रेट में भी (Gold Silver Price Today) हल्की गिरावट आई है. आज एक किलो चांदी का रेट 57,309 है. वहीं, यह दाम कल 57,800 था. चांदी के दाम में 200 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी गई है.
यूपी में सोना चांदी हुआ सस्ता, जानें कितने गिरे दाम
यूपी में सोना चांदी के दाम (Gold Silver Rate Today) रविवार (21 अगस्त) को जारी कर दिये गये हैं. सोना चांदी के भाव में गिरावट देखी गई है.
etv bharat