लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोना के बावजूद निर्यात के लिहाज से उत्तर प्रदेश के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 शानदार रहा. अप्रैल 2020-2021 से लेकर मार्च 2021-2022 के दौरान यूपी का निर्यात 107423.5 करोड़ से बढ़कर 140123.5 करोड़ रुपये हो गया. समग्रता में यह करीब 30 फीसदी की बढ़ोतरी है. प्रोजेक्ट्स गुड्स फॉर स्पेशल पर्पज (Project Goods For Special Purpose) में 2747 फीसदी तक निर्यात बढ़ा है.
- ओडीओपी में अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनने की क्षमता
जनवरी 2018 में उत्तर प्रदेश के प्रथम स्थापना दिवस (first foundation day of uttar pradesh) पर लांच की गई मुख्यमंत्री की फ्लैगशिप योजना (Chief Minister's Flagship Scheme) ओडीओपी की निर्यात में हिस्सेदारी खुद में उल्लेखनीय है. यह इस बात का भी संकेत है कि आने वाले समय में ओडीओपी उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था (Economy of Uttar Pradesh) का ग्रोथ इंजन बन सकता है. यही नहीं उत्तर प्रदेश ने वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी (One Trillion Dollar Economy) का जो लक्ष्य रखा है, उसमें भी ओडीओपी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.
इसके मद्देनजर काम भी जारी है. मसलन जिलों के उत्पादों के अनुसार वहां एक ही छत के नीचे इन उत्पादों से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स के हित के मद्देनजर कॉमन फैसिलिटी सेन्टर (common facility center) बनाए जा रहे हैं. इनमें से 5 तो बनकर तैयार हैं. कुछ जल्दी ही बनकर तैयार हो जाएंगे. कुछ जिलों के सीएफसी का शीघ्र लोकार्पण भी होना है.