उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

योगी सरकार ने अवैध शराब पर कसा शिकंजा, वसलू किया रिकॉर्ड रेवेन्यू: आबकारी मंत्री - three years of yogi government

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ईटीवी भारत से बात करते हुए यूपी सरकार के आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने अवैध शराब पर रोक लगाई है. पिछली सरकारों में शराब माफिया अवैध शराब का कारोबार करते थे.

etv bharat
आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री.

By

Published : Mar 19, 2020, 2:59 AM IST

लखनऊ: प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इस अवसर पर सरकार के आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. आबकारी मंत्री ने दावा किया कि पूर्ववर्ती सरकारों के समय शराब माफिया सरकार खरीद लेते थे और खूब भ्रष्टाचार करते थे. हमने इस पर अंकुश लगाया और रिकॉर्ड राजस्व में वृद्धि की.

जानकारी देते आबकारी मंत्री.

आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के समय 12,500 करोड़ रुपये का रेवेन्यू पूरे प्रदेश से मिलता था. हमारी सरकार ने तीन साल में 29 से 30 हजार करोड़ रुपये का राजस्व वसूला है. यह सरकार ईमानदारी से काम करने वाली सरकार है, जिसका नतीजा है कि इतना अधिक राजस्व मिला है. पिछली सरकारों के समय शराब माफिया पूरी की पूरी सरकारी खरीद लेते थे और बड़ी रकम भ्रष्टाचार के माध्यम से काले धन के रूप में सरकारों को और बड़े नेताओं के पास जाती थी.

प्रदेश के विकास में योगदान दे रहा आबकारी विभाग
आबकारी मंत्री ने कहा कि हमारे ईमानदार मुख्यमंत्री ने बेहतर काम किया है. अच्छी लाटरी पॉलिसी लाई और शराब की दुकानों का आवंटन किया गया. लॉटरी सिस्टम के आधार पर शराब की दुकानों का आवंटन किया गया, जिससे कहीं भी भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं रही और रिकॉर्ड रेवेन्यू मिला है. हमें उत्तर प्रदेश में जीएसटी के बाद सबसे अधिक रेवेन्यू आबकारी विभाग से मिलता है, जो प्रदेश के विकास में बड़ा योगदान दे रहा है.

इसे भी पढे़ें-अलीगढ़: आतंकी हाफिज सईद का पर्चा बांटने पर मुकदमा दर्ज

आबकारी मंत्री ने बताया कि शराब के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए हमने एक नई प्रणाली विकसित की है, जिसके माध्यम से हम शराब के कारोबार पर पूरी तरह से सख्ती करने जा रहे हैं. ट्रेक एंड ट्रेस डिवाइस उत्तर प्रदेश में हम लागू करने जा रहे हैं. इसमें 700 करोड रुपये का इन्वेस्ट किया जाएगा. यह पूरा काम जीपीएस सिस्टम से होगा. साथ ही कच्ची शराब के कारोबार की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

हमारा प्रयास है कि आबकारी विभाग में अधिक से अधिक राजस्व वृद्धि हो और इसके लिए हम लगातार काम भी कर रहे हैं. अगले साल का हमारा लक्ष्य 36 हजार करोड़ रुपये का है. कच्ची शराब की दुकानों में हम पूरी तरह से शिकंजा कस चुके हैं आगे भी यह काम जारी रहेगा.
-रामनरेश अग्निहोत्री, आबकारी मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details