लखनऊ: प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इस अवसर पर सरकार के आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. आबकारी मंत्री ने दावा किया कि पूर्ववर्ती सरकारों के समय शराब माफिया सरकार खरीद लेते थे और खूब भ्रष्टाचार करते थे. हमने इस पर अंकुश लगाया और रिकॉर्ड राजस्व में वृद्धि की.
आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के समय 12,500 करोड़ रुपये का रेवेन्यू पूरे प्रदेश से मिलता था. हमारी सरकार ने तीन साल में 29 से 30 हजार करोड़ रुपये का राजस्व वसूला है. यह सरकार ईमानदारी से काम करने वाली सरकार है, जिसका नतीजा है कि इतना अधिक राजस्व मिला है. पिछली सरकारों के समय शराब माफिया पूरी की पूरी सरकारी खरीद लेते थे और बड़ी रकम भ्रष्टाचार के माध्यम से काले धन के रूप में सरकारों को और बड़े नेताओं के पास जाती थी.
प्रदेश के विकास में योगदान दे रहा आबकारी विभाग
आबकारी मंत्री ने कहा कि हमारे ईमानदार मुख्यमंत्री ने बेहतर काम किया है. अच्छी लाटरी पॉलिसी लाई और शराब की दुकानों का आवंटन किया गया. लॉटरी सिस्टम के आधार पर शराब की दुकानों का आवंटन किया गया, जिससे कहीं भी भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं रही और रिकॉर्ड रेवेन्यू मिला है. हमें उत्तर प्रदेश में जीएसटी के बाद सबसे अधिक रेवेन्यू आबकारी विभाग से मिलता है, जो प्रदेश के विकास में बड़ा योगदान दे रहा है.