उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में अहम भूमिका निभा रही यूपी पुलिस: डीजीपी

उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष कर रहे पुलिसकर्मियों का वीडियो संदेश दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए यूपी पुलिस महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, जिसको लेकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.

etv bharat
यूपी डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी.

By

Published : Apr 16, 2020, 10:41 AM IST

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस मुसीबत की घड़ी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है यूपी पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए डीजीपी हितेश चंद्र ने पुलिस कर्मचारियों को वीडियो संदेश दिया है. डीजीपी ने अपने संदेश में कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश भी जारी किए हैं.

प्रदेश सरकार ने पुलिस कल्याण के लिए आवंटित किए 56 करोड़ रुपए.

बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस एक महामारी के तौर पर पूरे विश्व में फैला हुआ है. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष में उत्तर प्रदेश पुलिस महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है, जिसको लेकर मैं मुखिया होने के नाते गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.

प्रदेश सरकार ने आवंटित किए रुपए
डीजीपी हितेश अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस कल्याण के लिए 56 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं. वहीं यूपी सरकार की तरफ से कोरोना के खिलाफ संघर्ष कर रहे पुलिस कर्मचारियों के लिए 50 लाख रुपए के बीमा का प्रावधान भी किया गया है. डीजीपी ने 20 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में विभाग की ओर से जमा करने पर पुलिस कर्मचारियों को धन्यवाद भी दिया.

इसे भी पढ़ें-यूपी में लॉकडाउन के प्रथम चरण में दर्ज हुए 18,571 मुकदमे, 44,016 गिरफ्तार

डीजीपी ने कहा कि इस आपातकाल की स्थिति में पुलिस द्वारा किया जा रहा कार्य अत्यंत ही सराहनीय है. उन्होंने बताया कि पुलिस थाने, पुलिस लाइन और दफ्तरों को सैनिटाइज किया गया है. आपातकाल की स्थिति में सभी पुलिस कर्मचारियों का अपना खास ध्यान रखना चाहिए. खाने-पीने पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मचारी आवश्यकता अनुसार मास्क, गलब्स और पीपीई किट का प्रयोग अवश्य करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details