लखनऊ: मुख्यमंत्री आवास से महज दो किलोमीटर के दायरे में राजकीय स्कूल की जर्जर छत गिरने के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधा. पार्टी के प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने इसे योगी सरकार के विकास की असली तस्वीर बताया. उन्होंने कहा कि राजधानी में सरकारी स्कूलों की हालत जब ऐसी है तो ग्रामीण अंचल के विद्यालयों की दशा का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.
योगी सरकार पर आम आदमी पार्टी का वार, कहा- जर्जर स्कूल दिखा रहे विकास की असली तस्वीर - cm yogi adityanath
लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के महज दो किलोमीटर के दायरे में मौजूद राजकीय स्कूल की जर्जर छत गिरने के बाद आम आदमी पार्टी ने बुधवार को योगी सरकार पर निशाना साधा. आप के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने इसे योगी सरकार के विकास की असली तस्वीर करार दिया.
up-creaky-schools-show-reality-of-yogi-govt-development-says-aam-aadmi-party
आम आदमी पार्टी पिछले कुछ दिनों से योगी सरकार पर लगातार हमले कर रही है. पार्टी की तरफ से मुफ्त बिजली जैसी घोषणा के बाद पार्टी नेताओं की बयानबाजी और बढ़ गयी है. असल में, पार्टी की तरफ से किसानों को मुफ्त बिजली और घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी. भाजपा नेताओं ने इसे चुनावी जुमला बताया था.