लखनऊ : यूपी कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष बृजलाल खाबरी आगामी 8 अक्टूबर को अध्यक्ष पद ग्रहण करेंगे. खाबरी के साथ ही सभी 6 प्रांतीय अध्यक्ष भी अपनी-अपनी कुर्सी संभालेंगे. पार्टी प्रवक्ता अंशु अवस्थी के मुताबिक, कांग्रेस ने दलित वर्ग से आने वाले नेता पर भरोसा जताते हुये प्रदेश की कमान बृजलाल खाबरी को सौंपी है. 8 अक्टूबर को लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगे.
पार्टी प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बताया कि आठ अक्टूबर को नव नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी पद ग्रहण करेंगे. उनके स्वागत के लिये लाखों की संख्या में कार्यकर्ता लखनऊ की सीमा से ही जुट जाएंगे. यही नहीं पार्टी कार्यालय में अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया जायेगा. प्रवक्ता के मुताबिक, 8 अक्टूबर को पार्टी के सभी पदाधिकारियों के साथ अध्यक्ष औपचारिक मुलाकात करेंगे. वहीं सभी 6 प्रांतीय अध्यक्षों का भी इस दौरान भव्य स्वागत किया जायेगा.
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांव पखार किया कन्या पूजन, विजयादशमी की देशवासियों को दी बधाई