उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला, प्रमोद तिवारी और शायर इमरान प्रतापगढ़ी जाएंगे राज्यसभा

यूपी के तीन कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला, प्रमोद तिवारी, शायर इमरान प्रतापगढ़ी राज्यसभा जाएंगे. प्रमोद तिवारी और इमरान प्रतापगढ़ी मूल रूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं. वहीं राजीव शुक्ला कानपुर के रहने वाले हैं.

ईटीवी भारत
up congress leader in rajya sabha

By

Published : May 30, 2022, 7:55 AM IST

दिल्ली: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं को दूसरे राज्यों से राज्यसभा भेजा जा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला को छत्तीसगढ़ से, महाराष्ट्र से शायर इमरान प्रतापगढ़ी और उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी को राजस्थान से कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किया गया है.

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने दूसरे राज्यों से उत्तर प्रदेश के तीन नेताओं को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. दो ब्राह्मण प्रमोद तिवारी और राजीव शुक्ला के साथ इमरान प्रतापगढ़ी को राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाने से स्पष्ट संकेत हैं कि कांग्रेस इस रास्ते अपने पुराने ब्राह्मण-मुस्लिम वोट बैंक की ओर कदम बढ़ाना चाहती है.

कांग्रेस पार्टी ने रविवार को विभिन्न राज्यों के कोटे से खाली हो रहीं राज्यसभा सीटों के लिए दस प्रत्याशी घोषित कर दिए. इसमें खास बात है कि यूपी कोटे की एक भी सीट नहीं है, लेकिन पार्टी ने सबसे ज्यादा तवज्जो इसी प्रदेश को दी है. इनमें पूर्व राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस की केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य प्रमोद तिवारी को राजस्थान से टिकट दिया गया है. पूर्व सांसद राजीव शुक्ला छत्तीसगढ़ तो इमरान प्रतापगढ़ी महाराष्ट्र के कोटे से प्रत्याशी बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Love Horoscope Today: इन राशि के जातकों को मिल सकता है प्यार, जानिए आज कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ

जातीय समीकरण साधने के फेर में कांग्रेस पार्टी के रणनीतिकारों ने क्षेत्रीय समीकरणों को नजरअंदाज करना बेहतर समझा है. एक ही जिले से दो नेता प्रत्याशी बनाए गए हैं. प्रमोद तिवारी और इमरान प्रतापगढ़ी मूल रूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं. प्रतापगढ़ी सिर्फ मुरादाबाद से लोकसभा चुनाव लड़े और पराजित हुए. वहीं, राजीव शुक्ला कानपुर के रहने वाले हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details