उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

योगी सरकार की नाकामियों का किला अब ढहने वाला है: अजय कुमार लल्लू - प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह

गुजरात कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल का प्रयागराज के अलोपीबाग स्थित सरदार पटेल संस्थान में छात्रों के साथ युवा संसद कार्यक्रम था. युवाओं के साथ होने वाले इस संवाद कार्यक्रम में पीएसी समेत कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई.

etv bharat
अजय कुमार लल्लू

By

Published : Jan 29, 2022, 10:16 PM IST

लखनऊ:गुजरात कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल का प्रयागराज के अलोपीबाग स्थित सरदार पटेल संस्थान में छात्रों के साथ युवा संसद कार्यक्रम था. पुलिस प्रशासन के चलते उनका कार्यक्रम नहीं हो सका. इस पर कांग्रेस पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए योगी सरकार और पुलिस प्रशासन पर निशाना साधा है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि हार्दिक पटेल का कार्यक्रम पहले से तय था, नगर मजिस्ट्रेट से कार्यक्रम की अनुमति ली गई थी. पहले तो योगी सरकार ने बमरौली एयरपोर्ट पर ही रोकने की कोशिश की लेकिन वह किसी तरह से वहां निकल गए.


उन्होंने बताया कि इसके बाद हार्दिक पटेल अलोपीबाग स्थित सरदार पटेल संस्थान पहुंचे तो पुलिस ने गेट बंद कर दिया. पुलिस ने कहा कि तत्काल प्रभाव से कार्यक्रम की अनुमति रद्द कर दी गई है. युवाओं के साथ होने वाले इस संवाद कार्यक्रम में पीएसी समेत कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई. हार्दिक पटेल को अंदर नहीं जाने दिया गया. यह पुलिस प्रशासन की भाजपा से मिलीभगत का एक और उदाहरण है.

इसे भी पढ़ेंःअजय कुमार लल्लू बोले- अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं योगी आदित्यनाथ....

योगी सरकार हार के डर से लगातार विपक्षी पार्टियों का मुंह बंद कराने की कोशिश कर रही है. योगी सरकार की नाकामियों का किला अब ढहने वाला है. जल्द ही भाजपा सत्ता से बाहर होगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा नेता भीड़ के साथ कैंपेन करें, नफरत भरी बातें करें.

प्रशासन का कोई एक्शन नहीं, लेकिन कांग्रेस पार्टी को शनिवार को प्रयागराज में युवा घोषणापत्र जारी करने से रोका गया. सरकार के दबाव में चुनाव आयोग और प्रशासन युवाओं के एजेंडे को दबाने और लोकतंत्र को कुचलने में लगा हुआ है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी नौकरी मांगने वाले छात्रों पर पुलिस लाठियां चला रही हैं. सरकार नौकरी के नाम पर युवाओं के साथ धोखा कर रही है. यह सरकार युवाओं को नौकरी देने में नाकाम रही है. भर्तियां रद्द हो रही हैं. परीक्षाओं में पेपर लीक हो रहे हैं. किसी तरह से सरकारी तंत्र की विफलता से निकलकर सरकारी भर्तियां नियुक्ति तक पहुंचती हैं, तो अदालतों के चक्कर काटती रहती हैं.


अब जब कांग्रेस सरकार ने युवा घोषणा पत्र भर्ती विधान जारी किया है और युवाओं के बीच में जाकर उस पर संवाद करना चाहती है तो सरकार उसे रोकने के प्रयास कर रही है. उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं की शक्ति से सरकार डर गई है, युवा शक्ति भाजपा सरकार को उत्तर प्रदेश में जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है.

प्रदेश के अभिमान व जनता के स्वाभिमान से लगातार खिलवाड़ कर रही है भाजपा: कांग्रेस

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता और प्रिंट मीडिया विभाग के संयोजक अशोक सिंह ने भाजपा सरकार के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जोरदार प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश के अभिमान और जनता के स्वाभिमान से लगातार खिलवाड़ कर रही है. झूठ दर झूठ का प्रलाप कर जनता के मुद्दों से भागते हुए अपनी नाकामियों को छिपाने के लिये नफरती एजेंडे के साथ चुनाव लड़ रही है. उन्होंने सवाल पूछा कि कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा में भाजपा सरकार नाकाम क्यों हुई?

प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि जाति विशेष के माफिया, अपराधियों को संरक्षण क्यों दिया? प्रयागराज में लॉज, हॉस्टलों में घुसकर छात्रों को पुलिस से पिटवाया और 1000 छात्रों पर फर्जी मुकदमे क्यों दर्ज कराए? उन्होंने कहा कि गोरखपुर में मनीष गुप्ता, लखनऊ में विवेक तिवारी, कमलेश तिवारी, महोबा में व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी व कानपुर में संजीत यादव की पुलिसिया हत्या के लिये कौन जिम्मेदार है? उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा अब तक घोषित उम्मीदवारों में 82 टिकट कानून से खिलवाड़ करने वाले अपराधियो को क्यों दिया? उन्होंने कहा कि यही नहीं सरकारी नौकरियों में दलित, पिछड़ों व सवर्णों के निर्धन आयवर्ग के कोटे को हड़पने की साजिश क्यों हुई?

भाजपा बलात्कारियों और अपराधियों के साथ खड़ी है. इसका जवाब तो उन्हें चुनाव में देना ही पड़ेगा. अशोक सिंह ने भाजपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार, मौत के मुहाने पर खड़ी कानून व्यवस्था, जातिवाद, जातीय अपराधियों के साथ खड़ी योगी सरकार में हर तरफ के उत्पीड़न से जनता त्रस्त हो चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details