लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा होगी. आज से तीन दिन तक कांवड़ियों पर योगी सरकार हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करवाएगी. सहारनपुर, मेरठ मंडलों से जिसका आगाज होगा. यही नहीं हेलीकॉप्टर से कांवड़ यात्रा की निगरानी भी की जाएगी.
गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन में कांवड़ियों को हरसंभव सहूलियत देने की हिदायत अफसरों को दी है. कावड़ियों के कैंपों के लिए भोजन का प्रबंध, पीने के पानी की व्यवस्था, यहां तक की पैरों के लिए गरम पानी की भी व्यवस्था करने का ऐलान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. जिसके साथ ही भक्ति भाव में डूबे कांवड़ियों को आनंदित करने के लिए हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा का ऐलान किया गया है. इससे पहले राज्य सरकार ने कुंभ के दौरान प्रमुख स्थानों पर प्रयागराज में भी भक्तों पर पुष्पवर्षा करवाई थी. हरिद्वार से जल लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में जाने वाले कांवड़ियों को योगी सरकार हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करवाकर उनको उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार होने का एहसास करवाएगी.
ये भी पढ़ें : सीएम योगी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दिल्ली में, यूपी के हालत पर केंद्रीय नेतृत्व से होगी चर्चा
मुख्यमंत्री योगी का आदेश, कावड़ियों पर बरसाया जाये हेलीकॉप्टर से फूल
उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा होगी. आज से तीन दिन तक कांवड़ियों पर योगी सरकार हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करवाएगी. कावड़ियों के कैंपों में कई व्यवस्थाओं को कराने का ऐलान भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा है कि ना केवल हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाए, बल्कि कांवड़ियों की सुरक्षा का ध्यान भी हवाई सर्विलांस (air surveillance) के जरिए रखा जाए, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके. इससे पहले लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर कांवड़ियों की सुरक्षा की दृष्टि से 26 जुलाई तक बड़े वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है. यहां केवल छोटी कारें और आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई बड़े वाहनों के जरिए की जाती रहेंगी. हाईवे की एक लेन को कावड़ियों के आवागमन के लिए आरक्षित कर दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप