लखनऊ : यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के नतीजे आ चुके हैं. उत्तर प्रदेश में 12वीं की परीक्षा देने वालों की संख्या करीब 22 लाख रही है. इस समय इन बच्चों के दिमाग में सिर्फ एक ही सवाल है कि 12वीं के बाद कौन से विषय पढ़े जाएं जो उन्हें बेहतर कैरियर दे सकते हैं.
ETV Bharat से खास मुलाकात के दौरान इंस्टिट्यूट ऑफ करियर स्टडीज ( Institute of Career Studies) की चेयरपर्सन और करियर काउंसलर डॉ. अमृता दास ने छात्रों के इन सवालों के बेबाकी से जवाब दिए.
UP Board Result : 12वीं के बाद कैसे बनायें बेस्ट करियर, विशेषज्ञ ने दी राय - विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
इंस्टिट्यूट ऑफ करियर स्टडीज ( Institute of Career Studies) की चेयरपर्सन और करियर काउंसलर डॉ. अमृता दास ने ETV BHARAT से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने 12वीं के बाद कैसे बेस्ट करियर बनायें इसको लेकर राय दी.
बातचीत करते संवाददाता आशीष त्रिपाठी
ये भी पढ़ें : बकायेदारों को रास नहीं आई बिजली विभाग की ओटीएस योजना
एक साथ दो कोर्स करने की छूट :डॉ. दास ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की तरफ से एक साथ दो पाठ्यक्रम पढ़ने की छूट दे दी गई है. इसका मतलब अगर आप आर्ट्स के साथ में किसी दूसरे संस्थान से कॉमर्स में कोई सब्जेक्ट पढ़ना चाहते हैं तो आप दोनों डिग्रियां एक साथ प्राप्त कर सकते हैं. यह एक अच्छा विकल्प है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप