लखनऊ: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट अंग्रेजी की परीक्षा को वाराणसी, बलिया और आजमगढ़ समेत यूपी के 24 जिलों में रद्द कर दी गई है. अंग्रेजी प्रश्नपत्र लीक होने के कारण यह फैसला लिया गया है. अब इस पूरे मामले की जांच सरकार ने यूपी एसटीएफ को सौंप दी है. आदेश मिलते ही एसटीएफ ने जांच भी शुरू कर दी है. वहीं, वहीं, इस मामले में पुलिस ने बलिया के DIOS बृजेश मिश्रा को हिरासत में लेने के बाद जेल भेज दिया गया है. बृजेश मिश्रा का मेडिकल कराने के बाद आजमगढ़ जेल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि जेल जाते समय बृजेश मिश्रा की हालत बिगड़ी गई थी. इसके साथ ही पुलिस ने और 17 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी के खिलाफ बलिया कोतवाली नगरा सिकंदरपुर में धारा 420,66 BIT ACT के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
UP Board Paper leak: बलिया DIOS को भेजा गया जेल, आरोपियों पर लगेगा NSA - ADG Law and Order Prashant Kumar
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट अंग्रेजी की परीक्षा को वाराणसी, बलिया और आजमगढ़ समेत यूपी के 24 जिलों में रद्द कर दिया गया है. ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि 24 जिलों में होने वाले अंग्रेजी विषय की परीक्षा पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दी गयी है.
इसे भी पढ़ेंः यूपी बोर्ड परीक्षा :अंग्रेजी का पेपर लीक, 24 जिलों में एग्जाम कैंसल, दोषियों पर लगेगा NSA
ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि शासन द्वारा 24 जिलों में बुधवार को होने वाले अंग्रेजी विषय की परीक्षा पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दी गयी है. पेपर कैसे लीक हुआ, किस जिले में लीक हुआ, इसकी जांच के लिए सरकार ने एसटीएफ को लगाया है. एसटीएफ और सभी जिलों की पुलिस ने सभी पहलुओं में जांच शुरू कर दी है. प्रशांत कुमार ने बताया है कि जल्द से जल्द पेपर लीक करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनके खिलाफ रासुका लगाया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप