लखनऊ. यूपी बोर्ड ने 24 मार्च को शुरू होने जा रही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के प्रवेशपत्र जारी कर दिए हैं. बुधवार को लखनऊ में इनके वितरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई. राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में इनका वितरण किया जा रहा है. डीआईओएस ने सभी स्कूलों को जल्द से जल्द प्रवेश पत्र प्राप्त कर छात्रों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
वहीं, यूपी बोर्ड परीक्षा (up board exam) 2022 के दौरान परीक्षा केंद्र के आसपास बिना किसी काम से भटकना आपको मुश्किल में डाल सकता है. बोर्ड परीक्षा केंद्र के आसपास 100 मीटर की परिधि में और आवश्यकता पड़ने पर उसके बाहर भी दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अन्तर्गत निशेधाज्ञा के आदेश पारित कर दिए जाएंगे.
परीक्षा केंद्रों से न्यूनतम एक किमी. की परिधि में फोटो कॉपियर और स्कैनर का संचालन परीक्षा अवधि में पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. इतना ही नहीं, परीक्षा कार्य से जुड़े केंद्र व्यवस्थापकों तथा अध्यापकों पर प्रहार आदि को संज्ञेय अपराध माना जाएगा. प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की ओर से जारी आदेश के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में सख्ती शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ेंःयूपी बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वालों पर होगी रासुका के तहत कार्रवाई
यह निर्देश किए गए जारी
. बोर्ड परीक्षा केंद्र के आसपास 100 मीटर की परिधि में और आवश्यकता पड़ने पर उसके बाहर भी दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अन्तर्गत निशेधाज्ञा के आदेश पारित कर दिए जाएं. परीक्षा केंद्रों से न्यूनतम एक किमी. की परिधि में फोटो कॉपियर और स्कैनर का संचालन परीक्षा अवधि में पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.