उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

UP Board Exam : प्रवेश पत्र जारी, परीक्षा केंद्र के एक किमी दायरे में यह रहेगा प्रतिबंधित

यूपी बोर्ड ने 24 मार्च से शुरू हो रही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के प्रवेशपत्र जारी कर दिए हैं. राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में इनका वितरण किया जा रहा है. डीआईओएस ने सभी स्कूलों को जल्द से जल्द प्रवेशपत्र छात्रों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

etv bharat
up board exam : छात्रों के प्रवेश पत्र हुए जारी

By

Published : Mar 16, 2022, 8:10 PM IST

लखनऊ. यूपी बोर्ड ने 24 मार्च को शुरू होने जा रही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के प्रवेशपत्र जारी कर दिए हैं. बुधवार को लखनऊ में इनके वितरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई. राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में इनका वितरण किया जा रहा है. डीआईओएस ने सभी स्कूलों को जल्द से जल्द प्रवेश पत्र प्राप्त कर छात्रों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

वहीं, यूपी बोर्ड परीक्षा (up board exam) 2022 के दौरान परीक्षा केंद्र के आसपास बिना किसी काम से भटकना आपको मुश्किल में डाल सकता है. बोर्ड परीक्षा केंद्र के आसपास 100 मीटर की परिधि में और आवश्यकता पड़ने पर उसके बाहर भी दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अन्तर्गत निशेधाज्ञा के आदेश पारित कर दिए जाएंगे.

परीक्षा केंद्रों से न्यूनतम एक किमी. की परिधि में फोटो कॉपियर और स्कैनर का संचालन परीक्षा अवधि में पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. इतना ही नहीं, परीक्षा कार्य से जुड़े केंद्र व्यवस्थापकों तथा अध्यापकों पर प्रहार आदि को संज्ञेय अपराध माना जाएगा. प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की ओर से जारी आदेश के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में सख्ती शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ेंःयूपी बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वालों पर होगी रासुका के तहत कार्रवाई


यह निर्देश किए गए जारी

. बोर्ड परीक्षा केंद्र के आसपास 100 मीटर की परिधि में और आवश्यकता पड़ने पर उसके बाहर भी दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अन्तर्गत निशेधाज्ञा के आदेश पारित कर दिए जाएं. परीक्षा केंद्रों से न्यूनतम एक किमी. की परिधि में फोटो कॉपियर और स्कैनर का संचालन परीक्षा अवधि में पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

. परीक्षा कार्य से जुड़े केंद्र व्यवस्थापकों तथा अध्यापकों पर प्रहार आदि को संज्ञेय अपराध माना जाएगा.

. कोविड 19 के प्रोटोकाल का अक्षरशः पालन करते हुए परीक्षा केंद्र को पूर्णतया सेनिटाइज कराया जाएगा.

. परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजर, हैण्डवाश, थर्मलस्कैनिंग, पल्स आक्सीमीटर और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा.

. समाज विरोधी तत्वों और नकल में संलिप्त वाह्य व्यक्तियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए एल.आई.यू. के माध्यम से अभिसूचना एकत्रित की जाएगी.

. परीक्षा अवधि में किसी व्यक्ति/व्यक्तियों द्वारा परीक्षा से संबद्ध किसी कार्मिकों के प्रति आपराधिक/धमकी भरे व्यवहार का संज्ञान प्रशासन द्वारा लिया जाएगा और उसके विरूद्ध त्वरित विधिक कार्रवाई की जाएगी.

.अनुचित मुद्रण अथवा प्रकाशन द्वारा परीक्षार्थियों को गुमराह करने वाले व्यक्तियों तथा अफवाहों आदि पर कड़ी निगाह रखी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details