उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

UP Board Exam 2022: जानिए 12वीं की केमिस्ट्री की तैयारी के लिए कौन से टॉपिक हैं महत्वपूर्ण - यूपी बोर्ड परीक्षा 2022

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट (up board Exam) परीक्षा 2022 शुरू हो गई है. इंटरमीडिएट (12 वीं) केमिस्ट्री का पेपर 8 अप्रैल को है. ईटीवी भारत ने विशेषज्ञ से जाना कि 12वीं क्लास की केमिस्ट्री की तैयारी के लिए कौन से टॉपिक महत्वपूर्ण हैं.

ईटीवी भारत
यूपी बोर्ड 12वीं केमिस्ट्री तैयारी

By

Published : Mar 26, 2022, 7:13 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 8:25 PM IST

लखनऊ:यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 (UP Board Exam 2022) शुरू हो गई है. इंटरमीडिएट (12 वीं) केमिस्ट्री का पेपर 8 अप्रैल को है. रसायन विज्ञान की बारीकियों को जानने के लिए ईटीवी भारत में लखनऊ के भूपति सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज के केमिस्ट्री के विषय विशेषज्ञ पारस पांडेय से बात की और उनसे इस विषय की तैयारी से जुड़े विभिन्न पहलुओं को जाना.

विशेषज्ञ पारस पांडेय
प्रश्न: परीक्षा 2022 रसायन विज्ञान परीक्षा का पैटर्न क्या है? इसमें किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे?उत्तर: यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के रसायन विज्ञान के प्रश्न पत्र में कुल 7 प्रश्न पूछे जाएंगे. यह प्रश्न क्रमवार से अंक 06, 08, 08, 12, 16, 10 और 10 अंक के होंगे. प्रथम प्रश्न में कुल 6 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. प्रश्न संख्या 2 और 3 में 44 प्रश्न होंगे. प्रश्न संख्या 4 में कुल 16 अंक के चार प्रश्न होंगे. प्रश्न 5 में भी 4 प्रश्न होंगे. प्रत्येक 4 अंक का होगा. ये कुल 16 अंक के होंगे. प्रश्न 6 एवं 7 में जो प्रश्न होंगे वो प्रत्येक 5 अंक का होंगे तथा प्रश्न 6,7 में विकल्प प्रदान किए जाएंगे. प्रश्न: महत्वपूर्ण टॉपिक कौन से हैं, जिनसे प्रश्न हर बार पूछे जाते हैं?उत्तर: परीक्षा के लिए सभी टॉपिक महत्वपूर्ण हैं. फिर भी कुछ टॉपिक्स हैं जैसे विलयन, रासायनिक बलगतिकी, p ब्लॉक के तत्व एल्कोहल कार्बोक्सिलिक, एलडेहाइड आदि महत्वपूर्ण टॉपिक हैं. इनसे प्रत्येक वर्ष प्रश्न पूछे जाते हैं. कोविड महामारी के कारण कक्षाएं सुचारू रूप से न चल पाने के कारण बोर्ड ने 30 % कोर्स कम कर दिया है. हटाए गए टॉपिक मे बहुलक, धातु कर्म, दैनिक जीवन में रसायन शामिल हैं. प्रश्न: कुछ महत्वपूर्ण सवाल जो हर वर्ष अमूमन पूछे जाते हैं?उत्तर: बोर्ड परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक जैसे विलयन की मोलरता एवं मोल प्रभाज नॉर्मलता से एक या दो प्रश्न, अभिक्रिया की कोटि पर एक प्रश्न, p ब्लॉक के योगिक का विरचन का कम से कम एक प्रश्न, कार्बनिक यौगिक के दो से तीन प्रश्न परिवर्तन पर आधारित उप-सहसंयोजक यौगिक से एक प्रश्न , d ब्लॉक से एक प्रश्न अक्सर परीक्षा में देखने को मिलते हैं. इसलिए इनको जरूर याद कर लें. प्रश्न: परीक्षा की तैयारी के दौरान क्या क्या सावधानी बरतें?उत्तर: रसायन की परीक्षा में कुछ सावधानियां आपको रखनी पड़ेंगी. दीर्घउत्तरीय प्रश्नों की प्रैक्टिस कर लें. कार्बनिक के वर्णन कनवर्ज़न नहीं आते हैं, तो उन्हें याद करके समय खराब न करें. Naming Reaction याद कर लें.

ये भी पढ़ें- यूपी में कोरोना का घटता ग्राफ, जानिए कौन से जिले हुए कोरोना मुक्त


प्रश्न: कुछ गलतियां जो छात्र अमूमन करते हैं?
उत्तर: बच्चे प्रश्न पत्र को पढ़ते समय भयभीत हो जाते हैं. यदि न्यूमेरिकल आता है, तो पहले लिखिए और कैलकुलेशन को रफ में पीछे करें. प्रयोगशाला विधि में चित्र साफ और बड़ा बनाएं. कन्वर्जन करते समय सभी का IUPEC नाम न लिखें और उत्प्रेरक और अभिकर्मक का नाम जरूर लिखें.

प्रश्न: उत्तर समय बच्चों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
उत्तर: परीक्षा में उत्तर लिखने के दौरान कुछ परीक्षार्थी प्रश्न संख्या पर ध्यान नहीं देते हैं. वहीं कुछ छात्र गलत लिख देते हैं. दो उत्तर के मध्य काले स्केच से लाइन खींच दें. यदि न्यूमेरिक्स आता है, तो सूत्र पहले लिखिए. चित्र बड़ा और साफ बनाएं. जो चित्र बनाएं, उसके नीचे उसका नाम लिख दें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 26, 2022, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details