लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के पदाधिकारियों की बैठक में सभी को स्पष्ट संकेत दिए गए हैं कि अब पार्टी का मुख्य एजेंडा निकाय चुनाव (civic elections) होगा. जिसमें सेवा पख़वाड़े को एक साधन बनाया जाएगा. पार्टी के कार्यकर्ता जनता के बीच सेवा पखवाड़े के माध्यम से जाएंगे और लोगों को भाजपा की नीतियों से परिचित कराएंगे. यही नहीं सरकार की उपलब्धियों से भी आम लोगों को अवगत कराया जाएगा. इसके अलावा बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता और नेता अब जुटेंगे. इसके अलावा इस बैठक में तय हुआ कि बहुत जल्द ही मनोनीत किए जाने वाले एमएलसी पद के उम्मीदवारों का चयन कर लिया जाएगा. निकट भविष्य में उनकी घोषणा पार्टी की ओर से कर दी जाएगी.
पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह के अलावा सभी प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मीटिंग के तीन प्रमुख एजेंडा थे. इसमें निकाय चुनाव सेवा पखवाड़ा और एमएलसी के उम्मीदवारों के चयन पर बात की गई है. सेवा पखवाड़े के दौरान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच पार्टी के प्रमुख नेता और सभी कार्यकर्ता आम जनता के बीच पहुंचेंगे और अधिक से अधिक सेवा कार्यों को करेंगे.