लखनऊ: भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर अगले दो दिनों में मुहर लग सकती है. जिसके लिए किसी ब्राह्मण चेहरे को फाइनल किया जा रहा है. इसकी घोषणा बहुत जल्द ही की जाएगी. भारतीय जनता पार्टी के लिए अगला एक महीना बड़ी सियासी हलचल का रहेगा.
यूपी में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति में बदलाव आएंगे. उसके बाद विभागों और प्रकोष्ठ में पदाधिकारी बदले जाएंगे. वहीं, पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर भी बदलाव देखें जा सकते हैं. प्रदेश अध्यक्ष के साथ कैबिनेट मंत्री एके शर्मा और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह अब उपाध्यक्ष पद पर नहीं रहेंगे. इसके अलावा जेपीएस राठौर जो कि, सहकारिता मंत्री के साथ ही भाजपा के प्रदेश महामंत्री भी हैं. उनकी जगह भी नया नाम सामने आएगा.
भाजपा के प्रदेश संगठन के सभी विभागों और प्रकोष्ठ में भी बदलाव किए जाएंगे. जिसमें प्रदेश कार्यसमिति के अनेक वर्तमान नेताओं को बदला जाएगा. कई नेताओं को किनारे लगाया जाएगा और नए नेताओं को मौका मिलेगा. वहीं, भाजयुमो, किसान मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, महिला मोर्चा और मीडिया विभाग में बदलाव 2024 लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) के अनुरूप किया जाएगा. आने वाले समय में क्षेत्रीय स्तर पर और उसके बाद जिला स्तर पर भी बड़े बदलाव होंगे.