उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

उदयपुर हत्याकांड: आरोपियों का यूपी से कनेक्शन जानने राजस्थान पहुंची UP ATS - उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स की टीम राजस्थान गुरुवार को राजस्थान पहुंच गयी. टीम जानना चाहती है कि कि उदयपुर में हत्या के आरोपी क्या यूपी में भी कोई वारदात को अंजाम देना चाहते थे.

etv bharat
यूपी एसटीएफ उदयपुर हत्या राजस्थान

By

Published : Jul 1, 2022, 6:36 AM IST

लखनऊ:उदयपुर हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियों में चिंता है. एजेंसियों को आशंका है कि कहीं उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट करने वाले कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या करने वाले रियाज और गौस मोहम्मद ने यूपी में भी अपने पाव पसारे थे और नापाक मंसूबों को अंजाम देने की फ़िराक में थे. इसकी जांच करने के लिए यूपी एटीएस की एक टीम राजस्थान के उदयपुर गुरुवार को पहुंच गयी.

यूपी एटीएस ने शुरू की जांच: एडीजी यूपी एटीएस नवीन अरोड़ा ने बताया कि उदयपुर की घटना के बाद एजेंसी सतर्क है. कानपुर और प्रयागराज की घटना के बाद हर छोटी-छोटी जानकारियों पर ध्यान दिया जा रहा है. उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या करने वाले आरोपियों मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद से पूछताछ करने के लिए एटीएस के एक एडिशनल एसपी को उदयपुर भेजा गया है. हालांकि एटीएस की टीम के उदयपुर पहुंचने से पहले ही दोनों आरोपी जेल भेजे जा चुके थे.
ये भी पढ़ें- चांद नजर आया, 10 जुलाई को मनाई जाएगी बकरीद



रिमांड मिलते ही एटीएस करेगी पूछताछ:नवीन अरोड़ा ने बताया कि गुरुवार को उनकी एक टीम उदयपुर आरोपियों से पूछताछ करने पहुंची थी, लेकिन टीम के पंहुचने से पहले आरोपी जेल भेज दिए गए थे. इस कारण पूछताछ नहीं हो सकी. अब जब उनकी रिमांड राजस्थान पुलिस या एनआईए को मिलती है, तो पूछताछ की जाएगी.


यूपी में तो नहीं है आरोपियों के साथी, पता करेगी ATS:एडीजी एटीएस ने बताया कि उन्हें आंशका है कि उदयपुर घटना के आरोपियों ने या उनके किसी कट्टरपंथी संगठन ने यूपी के भी लड़कों को भड़काया है. यही नहीं उनके कई साथी यूपी में भी हो सकते है. उन्होंने बताया कि आरोपियों का यूपी से क्या और किस तरह का कनेक्शन हो सकता है, इसकी जानकारी इकट्ठा करने एटीएस की टीम को राजस्थान भेजा गया है.


आरोपियों के मोबाइल, सोशल मीडिया एकाउंट की जांच करेगी ATS:नवीन अरोड़ा ने कहा कि एटीएस आरोपी मोहम्मद रियाज व गौस मोहम्मद के मोबाइल व कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) एनालिसिस करेगी. आरोपियों के मोबाइल उपकरणों की भी जांच की जाएगी और यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि उन्होंने यूपी में किन-किन लोगों से व्हाट्सएप या फिर अन्य सोशल मीडिया एकाउंट के जरिये सम्पर्क किया था. साथ ही मोबाइल में मौजूद यूपी के सभी नंबरों मो जांचा जाएगा. उन्होंने कहा कि एटीएस आरोपियों के सीडीआर भी खंगालेगी. यूपी के जिन भी लोगों से आरोपियों की बात हुई होगी उनकी जांच की जाएगी.

28 जून को उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद पर है. आरोपियों ने कन्हैयालाल की हत्या करने के बाद एक वीडियो भी बनाया था और धारदार हथियार दिखाते हुए कुबूल किया था कि उन्होंने कन्हैयालाल की हत्या की है. इसके बाद राजस्थान की सड़कों पर लोगों में उबाल आ गया है. वहीं यूपी में नोएडा व मेरठ समेत इलाकों में कुछ लोगों ने आरोपियों के समर्थन में जश्न बनाया था, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल उदयपुर की घटना की जांच एनआईए कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details