लखनऊ : बांग्लादेशियों के साथ ही रोहिंग्या लगातार प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों में घुसपैठ कर रहे हैं. इसे रोकने के लिए लगातार खुफिया एजेंसी सक्रिय हैं. पुलिस भी पूरी सक्रियता बरत रही है. ऐसे संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है. घुसपैठ के लिए हिंदू नामों का पासपोर्ट के लिए बांग्लादेशी और रोहिंग्या इस्तेमाल कर रहे हैं. यूपी एटीएस को बांग्लादेश की सीमा पर बड़ी सफलता हाथ लगी है. एटीएस ने बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ (Bangladesh border infiltration) के ब्लैक स्पॉट खोज निकाले हैं. यूपी एटीएस की खोजबीन (UP ATS search) में कई नए ब्लैक स्पॉट का खुलासा हुआ है.
एटीएस की तरफ से जानकारी दी गई है कि बांग्लादेशियों की घुसपैठ रोकने के लिए देश के विभिन्न शहरों और कस्बों को भी चिह्नित किया गया है. फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोहों पर भी नजर रखी जा रही है. यूपी एटीएस ने विभिन्न प्रदेशों और देश की सुरक्षा एजेंसियों के साथ जानकारी साझा की है.