लखनऊ:यूपी एटीएस ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग गैंग के दो और सदस्यों को बरेली से गिरफ्तार किया. ATS के अफसरों की मानें तो बीती 27 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर से पकड़े गए मानव तस्करी गैंग के सरगना मोहम्मद नूर उर्फ नूर अल इस्लाम की निशानदेही पर दोनों को दबोचा गया. ये म्यांमार और बांग्लादेशी महिलाओं को देश-विदेश में बेचते थे. मोहम्मद नूर ने ही दोनों को सरहद पार से घुसपैठ कराकर, बरेली की मारिया मीट फैक्ट्री में काम पर लगवाया था.
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक, कस्टडी रिमांड के दौरान हुई पूछताछ में मोहम्मद नूर और उसके साथियों ने माना कि, दो अन्य बांग्लादेशियों को घुसपैठ कराकर उत्तर प्रदेश लाया गया था. पहले उन्हें नोएडा रोका और फिर उनके पहचान पत्र, पैनकार्ड व अन्य कूटरचित कागजात तैयार कर बरेली की मारिया मीट फैक्ट्री में नौकरी पर लगवा दिया गया.
आरोपी मोहम्मद नूर ने अपने साथियों के नाम आले मियां निवासी खंजर पारा थाना टेकनाफ जिला- कॉक्स बाजार बांग्लादेश और अब्दुल शकूर उर्फ गनी मूल निवासी खंजर पारा, थाना टेकनाफ जिला-कॉक्स बाजार बांग्लादेश बताया था. ATS ने दोनों को सोमवार को बरेली की मारिया मीट फैक्ट्री से गिरफ्तार कर लिया.