उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

टेरर फंडिंग केस में ATS ने मनीष को किया गिरफ्तार, फर्जी खाते खोल आतंकियों को करता था मदद

पाकिस्तानी आतंकियों को हवाला के जरिये रुपये भेजने वाले मानवेन्द्र सिंह उर्फ मनीष यादव को गोरखपुर से यूपी एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है. मानवेद्र की गिरफ्तारी के बाद एटीएस उसके पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुट गई है.

एटव bharat
टेरर फंडिंग केस में UP ATS ने की गिरफ्तारी

By

Published : Mar 28, 2022, 7:27 PM IST

लखनऊ: पाकिस्तानी आतंकियों को हवाला के जरिये रुपये भेजने वाले मानवेन्द्र सिंह उर्फ मनीष यादव को गोरखपुर से यूपी एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है. मानवेन्द्र पर 25 हजार का इनाम घोषित था. आरोप है कि मानवेंद्र मोटा कमीशन लेकर पाकिस्तान में बैठे आतंकियों और उनके हैडलरों तक हवाला के जरिए रुपये पहुंचाता था. मानवेद्र की गिरफ्तारी के बाद एटीएस उसके पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुट गई है.

एटीएस के मुताबिक 2018 को टेरर फंडिंग के मामले में गिरफ्तार हुए अरशद नईम, नसीम अहमद, मुकेश प्रसाद, मुशर्रफ, सुशील राय के पास से भारी मात्रा में कैश और बैंक की पासबुक बरामद हुई थी. इसके बाद एटीएस की जांच में सामने आया था कि गोरखपुर का मानवेन्द्र सिंह मनीष यादव के नाम कई बैंकों में खाता खुलवाता था और उसका एटीएम मुशर्रफ अंसारी उर्फ निखिल राय रख लेता था. इसके बाद अज्ञात सोत्रों से इन खातों में रुपये आता था और जिसके बाद कमीशन काट कर पाकिस्तानी हैंडलर तक पहुंचा दिया जाता था.

इसे भी पढ़ेंःसहारनपुर में ATS ने दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

पहले भी टेरर फंडिंग मामले में हुई थी गिरफ्तारियां
टेरर फंडिंग को लेकर यूपी एटीएस ने साल 2018 मार्च 24 को गोरखपुर से कारोबारी भाई अरशद नईम और नसीम अहमद, मुकेश प्रसाद, मुशर्रफ अंसारी उर्फ निखिल राय उर्फ डब्लू, सुशील राय उर्फ अंकुर राय और दयानंद यादव को गिरफ्तार किया था. इसमें अरशद नईम और नसीम अहमद के कब्जे से करीब 46 लाख रुपये बरामद हुए थे. इसके साथ ही अन्य अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में विभिन्न बैंकों की पासबुक, चेकबुक और एटीएम कार्ड बरामद हुए थे.

बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर 25 मार्च को एटीएस के लखनऊ थाने में आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 120बी और 121ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद साल 2021 में इसी गिरोह के अजय सिंह को गिरफ्तार किया गया था. अजय पर आरोप था कि उसने 150 से ज्यादा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंकों में खाते खोले थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details