लखनऊ: राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जिन-जिन जनपदों में शुक्रवार के दिन पत्थरबाजी हुई, पत्थर फेंकने वाले बच्चे थे. अनजाने में उनसे पत्थर चल गया. प्रयागराज में जिस बच्चे ने पत्थर फेंका उसका घर योगी सरकार ने उजाड़ दिया. किसी के घर को उजाड़ने का सरकार को कोई हक नहीं है. अनजाने में बच्चों ने पत्थर चला दिया तो क्या घर तोड़ दिया जाएगा? इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव, हाल ही में रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर 'ईटीवी भारत' से एक्सक्लूसिव बातचीत की.
RLD राष्ट्रीय महासचिव बोले, बच्चों ने अनजाने में पत्थर फेंक दिया तो क्या उनका घर ढहा देंगे? - कुलदीप सिंह सेंगर
राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने 'ईटीवी भारत' से बातचीत के दौरान नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि जिस बच्चे ने पत्थर फेंका था योगी सरकार ने उसका घर उजाड़ दिया. अनजाने में बच्चों ने पत्थर चला दिया तो क्या घर तोड़ दिया जाएगा?
सवाल : आजमगढ़ व रामपुर में चुनाव सिर पर हैं. क्या तैयारी है? कितनी मजबूती से लड़ रहे हैं?
जवाब :हम पूरी मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं. हमारे प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय काफिले के साथ निकल रहे हैं. 17 को आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी और मैं खुद जा रहा हूं. हम धर्मेंद्र यादव को जिताकर लाएंगे. यह चौधरी चरण सिंह के अनुयायियों का गठबंधन है. यह नागपुर के अनुयायियों को शिकस्त देने वाला गठबंधन है. हम काम कर रहे हैं.
सवाल : आज बैठक में क्या गुरू मंत्र देकर पार्टी के लोगों को भेज रहे हैं?
जवाब : हम मेंबरशिप चला रहे हैं. हम एक लक्ष्य रख रहे हैं कि हम कितने मेंबर बनाएंगे. हमने तय किया है जो नेता 20 मेंबर बनाएगा वह सक्रिय सदस्य होगा. हम उसी को पदाधिकारी बनाएंगे. पहले किसी को भी पदाधिकारी बना दिया जाता था अब वह बंद कर दिया गया है. अब क्रियाशील मेंबर को ही पदाधिकारी बनाया जाएगा.
सवाल : राष्ट्रपति चुनाव में सभी दल बीजेपी के खिलाफ हैं. क्या तैयारी है, क्या भाजपा हारेगी?
जवाब :भाजपा जरूर हारेगी. भाजपा कभी राजनाथ, कभी जेपी नड्डा और कभी किसी नेता को लगा रही है कि विपक्ष के लोगों को तोड़ो. अब कुछ टूटेगा नहीं. भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में टूट जाएगी.
सवाल : आप कह रहे हैं पत्थर फेंकने वाले अनजान बच्चे हैं, यह किस तरह का बयान है?
जवाब : मेरा यह कहना है कि अगर उसने पत्थर फेंका है और बच्चों को किसी ने बहका दिया है तो जेल भेज दो. एक को भेजो, 100 को भेज दो, हजार को जेल भेज दो. एक लड़के ने पत्थर फेंक दिया तो उसका घर ही गिरा दिया. यह बकवास है. अपराध करने पर अगर घर ही गिराया जाता है तो फिर कुलदीप सिंह सेंगर का क्यों नहीं? गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे के घर को क्यों नहीं ढहाया. नूपुर शर्मा का घर क्यों नहीं गिराया जो मोहम्मद साहब के लिए ऐसा कह रही हैं. छात्र राजनीति के दौरान मैंने कई बार पत्थर फेंके. मेरे समर्थक पत्थरबाजी करते थे. शहर के शहर बंद हो जाते थे. यह तो सब होता ही था.
ये भी पढ़ें : ममता के बुलावे पर दिल्ली पहुंचे अखिलेश यादव, राष्ट्रपति चुनाव पर होगा मंथन
सवाल : लोग कह रहे हैं कि अब बाबा का बुलडोजर सिंबल बन रहा है?
जवाब :सरकार का सिंबल बन रहा है? यह सिंबल नहीं बन रहा है योगी सरकार के अत्याचार का बुलडोजर है. शिवराज सिंह इसकी नकल कर रहे हैं. वह भी अपने को योगी आदित्यनाथ से आगे दिखाना चाह रहे हैं. यह कुछ नहीं अत्याचारियों का अत्याचार करता हुआ बुलडोजर है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप