उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्टेडियम में लगाई झाडू और किया पैदल मार्च

लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्वच्छता के लिए झाड़ू लगाई और फिट इंडिया के लिये पैदल मार्च किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि युवा जिस भी क्षेत्र में बदलाव लाना चाहता है. उसमें लगातार 25 सालों तक काम करें.

ETV BHARAT
स्टेडियम में झाडू लगाते केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

By

Published : Jun 12, 2022, 9:55 PM IST

लखनऊ: केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हजरतगंज स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. केन्द्रीय मंत्री ने ‘फिट इंडिया, क्लीन इंडिया’ रैली को झंडी दिखाकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम (KD Singh Babu Stadium) की तरफ पैदल मार्च किया.

मार्च में आम जनता सहित सैकड़ों की संख्या में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और नेहरू युवा केन्द्र के सदस्य शामिल हुए. मंत्री ठाकुर ने हाथ में झाड़ू उठाकर सफाई की और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान से देश के लोगों में गंदगी फैलाने की आदत में बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि अब लोग सड़कों पर गाडियों से बिस्किट के पैकट या चिप्स के रैपर नहीं फेंकते है. गंदगी के खिलाफ स्वच्छता कि लड़ाई अभी लम्बी चलेगी.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि परिवार और समाज को स्वच्छता अभियान से जोड़ने की जरुरत है. हर हफ्ते या 15 दिन में छोटी टुकड़िया बनाकर एक बार हमें अपने मोहल्ले की सफाई करनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले साल उन्होंने नेहरु युवा केंद्र संगठन को 75 लाख किलों कूड़ा हटाने का लक्ष्य दिया था, लेकिन एन वाई ने लक्ष्य से ज्यादा 114 लाख किलो कूड़ा इकट्ठा किया गया. यह युवाओं की संकल्प शक्ति का परिणाम है.

स्टेडियम में झाडू लगाते केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

ठाकुर ने आगे कहा कि नेहरु युवा केंद्र संगठन और राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे संस्थानों ने कोरोना के संकट काल में केवल करोड़ों मास्क बनाकर ही लोगों को नहीं बांटे, बल्कि जनता को आरोग्य सेतु और कोविन एप के बारे में भी बताया. इससे कोविड महामारी से लड़ने में सरकार को आसानी हुई. जो युवा सुबह देर तक सोते हैं उन्हें फिटनेस का महत्व समझना चाहिए. उन्हें रोज सुबह सड़को पर दौड़ लगानी चाहिये जैसा कि मणिपुर के लोग करते हैं. युवाओं को फिट इंडिया एप डाउनलोड कर एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करनी चाहिये.

स्टेडियम में झाडू लगाते केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

यह भी पढ़ें-President election : नड्डा, राजनाथ करेंगे बीजेपी की ओर से अन्य पार्टियों से बातचीत


मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में 75वीं वर्षगांठ से 100 वीं वर्षगांठ का सफर अमृतकाल है.इसलिये देश का युवा जिस क्षेत्र में भी परिवर्तन चाहता है. उस क्षेत्र में 25 साल तक लगातार काम करें. लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए और जब बातचीत के माध्यम से समस्याओं को हल किया जा सकता है. तो पथराव, आगजनी और उपद्रव के लिए कोई जगह नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details