लखनऊ: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडवीया के साथ उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री स्वाति सिंह, एनएचएम डायरेक्टर अपर्णा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एमके सिंह भी मौजूद रहे.
केंद्रीय मंत्री में नटकुर गांव में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से टीकाकरण की स्थिति के बारे में जानकारी ली. स्वास्थ्य कर्मियों ने उनको बताया कि इस गांव में 95% टीकाकरण हो गया है. कुछ लोग जानकारी के अभाव में टीका नहीं लगवा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने गांव में टीका लगवाने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर नटकुर गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजिनी नगर ने कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप लगाया.
इस कैंप में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने वैक्सीन लगवाई. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडवीयाने कैंप में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारियों से वैक्सीनेशन की प्रगति के बारे में जानकारी ली. केंद्रीय मंत्री को जब पता चला कि कुछ ग्रामीण टीकाकरण नहीं करवा रहे हैं, तो उन्होंने ग्रामीणों के घर जाकर उन्हें प्रोत्साहित किया. नटकुर गांव की ही रहने वाली सरिता, जो वैक्सीन नहीं लगवा रही थी. केंद्रीय मंत्री के प्रोत्साहित करने पर वैक्सीन लगवाने के लिए राजी हो गयी. मौके पर ही मेडिकल टीम ने सरिता को वैक्सीन लगायी.
यहां ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक किया गया. नाटक के जरिए लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा वैक्सीन लगवाने की अपील की गई. भारत सरकार कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत सभी को मुफ्त टीके लगवा रही है. इसके बावजूद भी कुछ लोग जानकारी के अभाव में टीका नहीं लगवा रहे हैं. ऐसे लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.