उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

राजनाथ सिंह ने कहा, लखनऊ को उत्तर प्रदेश में ही नहीं देश का नंबर वन शहर बनाने का हमारा लक्ष्य - केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

केंद्रीय रक्षामंत्री लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए कहा कि राजधानी को उत्तर प्रदेश में ही नहीं देश का नंबर एक शहर बनाने का हमारा लक्ष्य है. जिसको हम हर हाल में पूरा करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 27, 2022, 3:21 PM IST

लखनऊ : केंद्रीय रक्षामंत्री लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए कहा कि राजधानी को उत्तर प्रदेश में ही नहीं देश का नंबर एक शहर बनाने का हमारा लक्ष्य है. जिसको हम हर हाल में पूरा करेंगे. पिछले 8 साल में लखनऊ में जिस तरह से विकास योजनाओं को जमीन पर उतारा गया है, वह एक मिसाल है. एक्सप्रेस वे, हाई वे, आउटर रिंग रोड और पुलों के माध्यम से जो अब तक किया गया वह आगे भी जारी रहेगा.

राजनाथ सिंह ने सुबह अटल बिहारी वाजपेई कन्वेंशन सेंटर, मेडिकल यूनिवर्सिटी चौक में लगभग 158.16 करोड़ की लागत की विभिन्न 155 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन, लखनऊ के सभी विधायक और भारतीय जनता पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इसके बाद में राजनाथ सिंह ने चौक कोतवाली में महादेव मंदिर पूजा अर्चना की और स्थानीय लोगों से भेंट भी की.

लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह

यह भी पढ़ें : भूपेंद्र सिंह चौधरी 29 अगस्त को ग्रहण करेंगे कार्यभार, स्वतंत्र देव सौंपेंगे यूपी BJP की सत्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details