लखनऊ :राजधानी में लोग तेज़ रफ़्तार के कारण हादसों का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला ठाकुरगंज क्षेत्र का है, जहां तड़के सुबह 8 बजे के करीब एक तेज रफ्तार डीसीएम सब्जी मंडी से शहर में दाखिल हो रही थी. इसी दौरान यह गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया.
राजधानी लखनऊ में नहीं थम रहे हादसे, तेज रफ्तार डीसीएम डिवाइडर से टकराई - ठाकुरगंज दुर्घटना
लखनऊ में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार के चलते टमाटर से लदी एक डीसीएम अचानक डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया.
![राजधानी लखनऊ में नहीं थम रहे हादसे, तेज रफ्तार डीसीएम डिवाइडर से टकराई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2697014-1013-8b6aa48f-1515-47b7-b7b1-661df3df33b8.jpg)
तेज रफ्तार में डीसीएम डिवाइडर से भिड़ा
तेज रफ्तार डीसीएम डिवाइडर से टकराई.
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में टमाटर से लदी डीसीएम तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस दुर्घटना में ड्राइवर को गंभीर चोट आई है. घायल को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही घायल का बयान दर्ज किया. इस हादसे में डीसीएम बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और गाड़ी में लदा सामान सड़क पर फैल गया.