लखनऊ: सैरपुर और माल थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर एक अज्ञात का शव मिलने से हड़कंप मच गया. दोनों थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन शव को लेकर पुलिस के बीच मतभेद देखने को मिला. एक घंटे बाद सैरपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इन कारणों से हुई पुलिस के बीच खींचातानी:रविवार दोपहर एक अज्ञात शव सैरपुर और माल थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थानीय लोगों ने देखा. यह शव गोपरामऊ और बसानपुरवा गांव के के बीच स्थित तालाब के किनारे पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों के अनुसार अज्ञात शव माल थाना क्षेत्र के अंदर मिला था. लेकिन, दोनों थानों की पुलिस के बीच शव को कब्जे में लेने के लिए घंटों खींचतान चलती रही. इसके बाद सैरपुर पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई है.