लखनऊ: नोएडा में महिला के साथ बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी केस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने अब तक की हुई कार्रवाई पर नाराजगी जताई है. सीएम ने गृह विभाग से रिपोर्ट तलब की है. सीएम के एक्शन में आते ही, आलाधिकारियों ने फौरन 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. वहीं, त्यागी को किस अधिकारी ने गनर दिया था, इस पर भी रिपोर्ट मांगी है.
सीएम योगी ने गृह विभाग से रिपोर्ट तलब की है साथ ही, गनर देने से लेकर हर बिंदु की जांच करने, दोषी अधिकारियों और पुलिस कर्मियों सहित आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मामले में प्रभारी निरीक्षक, एक सब इंस्पेक्टर और चार कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और अन्य की जांच चल रही है.
सीएम योगी ने पूर्व में कई बैठकों में अधिकारियों को महिलाओं से संबंधित किसी भी अपराध में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. महिलाओं को जागरूक करने के लिए सरकार प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान भी चला रही है.
नोएडा केस में CM योगी सख्त, त्यागी की सहारनपुर में मिली आखिरी लोकेशन - मिशन शक्ति अभियान
नोएडा केस में सीएम योगी ने गृह विभाग से रिपोर्ट तलब की है. साथ ही, गनर देने से लेकर हर बिंदु की जांच करने, दोषी अधिकारियों और पुलिस कर्मियों सहित आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ेंःश्रीकांत त्यागी की तलाश में लखनऊ पहुंची नोएडा पुलिस, कई ठिकानों पर छापेमारी
गनर देने पर भी CM ने तलब की रिपोर्ट
महिला के साथ बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी के ओएस 5 गनर की सुरक्षा थी. सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग से किस अधिकारी के सहमति के बाद त्यागी को गनर दिए गए थे. इस बिंदु पर भी रिपोर्ट तलब की है. सूत्रों के मुताबिक त्यागी को गाजियाबाद पुलिस की तरफ से गनर मुहैया कराए गए थे. वहीं, इसके लिए त्यागी के एलआईयू रिपोर्ट में एक भी मुकदमे न होना दिखाया गया था.
सहारनपुर मिली त्यागी की लोकेशन
श्रीकांत त्यागी फरार है, पुलिस उसके हर ठिकानों में दबिश डाल रही है. श्रीकांत की हरिद्वार और ऋषिकेश के बाद एक बार फिर यूपी में लोकेशन मिली है. सूत्रों के मुताबिक, सर्विलांस को त्यागी के नंबर ट्रेस से जानकारी मिली है कि उसने आज अपनी पत्नी के नंबर पर कॉल की थी. वहीं, श्रीकांत की लोकेशन सहारनपुर मिली. फिलहाल डीजीपी मुख्यालय की ओर से बनाई गई स्पेशल टीम त्यागी को तलाश रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप