लखनऊ:राजधानी के थाना मडियांव अजीज नगर निवासी विनय शर्मा की हत्या में नामजद दो अन्य हत्या आरोपियों को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार देर रात विनय शर्मा का शव अलीगंज के पुरनिया रेलवे क्रॉसिंग के पास अर्ध निर्मित मकान से मिला था. मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रुपेन्द्र, ऋषभ गुप्ता और सूरज गौतम के अलावा एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था.
क्या था पूरा मामला
अजीज नगर निवासी विनय शर्मा आरओ प्लांट में काम करता था. वह भरत नगर निवासी अपने दोस्त रुपेंद्र मिश्रा का फोन आने पर घर से निकला था. युवक विनय ने अपने पिता सुशील कुमार से प्लॉट का सौदा करने की बात कहकर निकला था और साथ में दो लाख रुपये भी ले गया था.
थाना मड़ियाव क्षेत्र में बीते गुरुवार को विनय शर्मा नाम के व्यक्ति की गुमशुदगी दर्ज की गई थी. उसके बाद उसका शव गुरुवार को उसके ही मित्र के एक प्लॉट से बरामद किया गया था. मृतक के पिता ने बेटे के तीन दोस्तों के खिलाफ हत्या मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रुपेद्र मिश्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अन्य दो अन्य ऋषभ गुप्ता और सूरज गौतम की तलाश कर रही थी.
दरअसल, पुलिस ने जांच में पाया था कि उसके ही मित्र रुपेद्र मिश्रा व अन्य दो लोगों ने मिलकर उसकी हत्या की थी. युवक की हत्या आपस में कुछ पैसे के लेनदेन में विवाद के कारण की गई. इसमें एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है, जिसे जेल भेज दिया गया.
अन्य दो आरोपी भी गिरफ्तार
वहीं इस मामले में पुलिस ने सोमवार को विनय के हत्यारोपी अन्य दो नामजद आरोपियों को सोमवार देर रात छठामील दूध मंडी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही एक और आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
पुलिस ने मुख्य आरोपी रुपेंद्र को गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं फरार तीन आरोपियों में अल्केश कॉलोनी निवासी ऋषभ गुप्ता और सूरज गुप्ता को पुलिस ने कल देर रात छठामील दूध मंडी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही एक और आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
एडिशनल कमिश्नर राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस धरपकड़ में जारी है. जल्द से जल्द अन्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा. किसी भी हालत में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. इसके लिए सभी पुलिसकर्मियों को तथा थाना मडियांव प्रभारी विपिन कुमार को निर्देशित भी किया जा चुका है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजें.