उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी में बनेंगे दो नए निजी विश्वविद्यालय, चीफ सेक्रेटरी ने की संस्तुति - ग्लोबल विश्वविद्यालय गौतमबुद्धनगर

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) की अध्यक्षता में निजी क्षेत्र के अन्तर्गत विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति की बैठक हुई. बैठक में समिति के समक्ष निजी क्षेत्र के अन्तर्गत विश्वविद्यालय की स्थापना के संबंध में तीन प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 17, 2022, 3:57 PM IST

लखनऊ. मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) की अध्यक्षता में निजी क्षेत्र के अन्तर्गत विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति की बैठक हुई. बैठक में समिति के समक्ष निजी क्षेत्र के अन्तर्गत विश्वविद्यालय की स्थापना के संबंध में तीन प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए. विचार-विमर्श के बाद समिति ने दो नए निजी विश्वविद्यालय-जेबीएम ग्लोबल विश्वविद्यालय गौतमबुद्धनगर व सरोज इंटरनेशनल विश्वविद्यालय लखनऊ को आशय पत्र जारी करने की संस्तुति की गई.

मुख्य सचिव (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) ने कहा कि निजी विश्वविद्यालय स्थापना के संबंध में प्राप्त सभी प्रस्ताव निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ परीक्षण करने के बाद निर्धारित समयावधि में समिति के समक्ष प्रस्तुत किए जाएं. जिन संस्थाओं की औपचारिकताएं अपूर्ण हैं, उनके साथ बैठक कर शीघ्र पूर्ण कराने के प्रयास सुनिश्चित किए जाएं. निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के सम्बन्ध में औपचारिकताएं निर्धारित समय में अपेक्षित कार्रवाई पूरी कराना सुनिश्चित करें. बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सुधीर एम बोबड़े, विशेष सचिव उच्च शिक्षा मनोज कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय कृषि विकास संस्थान में भर्ती परीक्षा शुरू, जानिए कब आएगा रिजल्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details