लखनऊ:राजधानी की कृष्णा नगर पुलिस ने बुधवार को जालसाजों के गिरोह का भंडाफोड़ किया. इन सीबीआई के दो फर्जी अधिकारियों को उनकी दो महिला मित्रों के साथ गिरफ्तार किया गया. उनके पास है सीबीआई के दो फर्जी पहचान पत्र और शूटिंग पिस्टल बरामद हुई. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए जालसाज अपने आप को सीबीआई का अधिकारी बताते थे और लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे लाखों रुपए की ठगी करते थे.
कृष्णा नगर पुलिस ने प्रेम नगर कृष्णा नगर के रहने वाले राहुल उर्फ आर्यन, सेक्टर एक अलीगंज के रहने वाले मुकेश तिवारी, विनीत खंड गोमती नगर की रहने वाली कविता नयाल जोशी और कपूर थला चांदगंज अलीगंज की रहने वाली प्रिया वर्मा को गिरफ्तार किया है.
इंस्पेक्टर कृष्णा नगर आलोक कुमार राय ने बताया कि इन जालसाजों के खिलाफ विकास नाम के एक युवक ने मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसके आधार पर इन चारों जालसाजों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए राहुल और मुकेश अपने आप को सीबीआई का अधिकारी बताकर लोगों से कहते थे कि वह उनकी नौकरी लगवा देंगे परंतु उनका नाम कहीं प्रकाश में न आए.