उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी में होली पर इस बार दो दिन का सार्वजनिक अवकाश - लखनऊ समाचार हिंदी में

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार होली पर दो दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को ये आदेश जारी किया.

etv bharat
यूपी में होली पर इस बार दो दिन का सार्वजनिक अवकाश

By

Published : Mar 16, 2022, 3:06 PM IST

लखनऊ: रंगों के त्योहार होली (Holi) को लेकर योगी सरकार (Yogi Government) ने बड़ा फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार होली पर दो दिनों का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. सरकार ने 18 और 19 मार्च को यूपी में होली की छुट्टी घोषित की है, जबकि 20 मार्च को रविवार है. इस तरह से सरकारी कर्मचारियों को 3 दिन का अवकाश मिलेगा.

राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से होली पर्व पर दो दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का आदेश दिया है. पहले सिर्फ 18 मार्च को होली का अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन अब सरकार की तरफ से 19 मार्च को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार की तरफ से 18 और 19 मार्च को होली पर अवकाश की सूचना जारी की है.

ये भी पढ़ें- यूपी सरकार के मंत्रिमंडल और शपथ ग्रहण पर चर्चा के लिए दिल्ली पहुंचे भाजपा नेता, कई बिंदुओं पर होगा निर्णय


सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से सूचना जारी करते हुए सभी विभागों और सभी जिलों को आदेश भेज दिया गया है. अब प्रदेश के सभी विभागों और सभी कार्यालयों में दो दिन का सार्वजनिक अवकाश रहेगा और लोग दो दिन अवकाश पर रहकर होली पर्व मनाएंगे. प्रदेश में 17 मार्च को होलिका दहन होगा और फिर अगले दिन 18 और 19 मार्च को होली पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. कुछ जगहों पर दो दिन होली खेली जाती है, तो कुछ जगहों पर सिर्फ एक दिन ही होली मनाई जाती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details