लखनऊ: रंगों के त्योहार होली (Holi) को लेकर योगी सरकार (Yogi Government) ने बड़ा फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार होली पर दो दिनों का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. सरकार ने 18 और 19 मार्च को यूपी में होली की छुट्टी घोषित की है, जबकि 20 मार्च को रविवार है. इस तरह से सरकारी कर्मचारियों को 3 दिन का अवकाश मिलेगा.
राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से होली पर्व पर दो दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का आदेश दिया है. पहले सिर्फ 18 मार्च को होली का अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन अब सरकार की तरफ से 19 मार्च को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार की तरफ से 18 और 19 मार्च को होली पर अवकाश की सूचना जारी की है.