लखनऊ: यूपी में बुधवार की सुबह 28 नए मरीज मिले. इसकी फाइनल रिपोर्ट शाम को आएगी. यूपी में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप रहा. ऐसे में तीसरी लहर का डर बरकार है. इसको लेकर सरकार अलर्ट है. लिहाजा, दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों पर खास नजर रखी जा रही है. आरटीपीसीआर निगेटिव होने पर भी सात दिन क्वारंटीन रहने को कहा जा रहा है.
कोरोना के 28 नए मरीज मिले, आने वाले प्रवासी रहेंगे 7 दिन क्वारंटीन - coronavirus uttar pradesh in hindi
उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मरीज मिलने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. बुधवार को उत्तर प्रदेश में 28 नए कोरोना मरीज मिले.
मंगलवार को राज्य में 2 लाख 36 हजार 546 के करीब कोरोना टेस्ट किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक सवा 6 करोड़ से अधिक टेस्ट किए गए. 70 दिन से केस कम हो रहे हैं. एक दिन में 155 लोगों ने कोरोना वायरस को हराने में सफलता पाई. वर्तमान में 1093 एक्टिव केस रह गए हैं. कोरोना के सक्रिय मामलों में यूपी 19वें स्थान पर है. वहीं अलीगढ़, ललितपुर, श्रावस्ती, हाथरस, महोबा, कासगंज के साथ-साथ अब चित्रकूट, शामली भी कोरोना मुक्त हो गया. मंगलवार को 6 मरीजों की जान कोरोना वायरस के कारण चली गई.
यूपी में बाजारें खुल गई हैं. सार्वजनिक परिवहन भी शुरू हो गए हैं. ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर के कारण संक्रमण बढ़ सकता है. बकरीद पर भी सरकार अलर्ट है. ऐसे में प्रोटोकॉल तय कर दिए हैं. वहीं जिन लोगों से दूसरों में संक्रमण फैल सकता है, उनकी जांच शुरू कर दी गई. पांच दिन शहर, पांच दिन गाँव में फोकस टेस्टिंग की जा रही है. इसमें दुकानदार, रिक्शा चालक, ऑटोचालक, बस चालक, रेहड़ी वाले आदि का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.
जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसदी तक है, वहां से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है. इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज़ का प्रमाणपत्र है, तो जांच की जरूरत नहीं है. बाहर से आने पर सात दिन क्वारंटीन रहने की की सलाह दी जा रही है. इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, केरल आदि हैं.
राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.04 से घटकर 0.03 फीसदी रह गया है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसदी पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रही, जबकि जुलाई में 0.04 फीसदी पॉजिटीविटी रेट है.
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 थे. अब यह संख्या घटकर 1093 रह गयी. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसदी था, जो अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गया. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसदी हो गया है. वहीं 2020 से अब तक कोरोना की कुल संक्रमण दर 2.77 फीसदी रह गयी.