उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ में बिपिन रावत को श्रद्धांजलि, मदरसों के बच्चों और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने जताया शोक - इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ईदगाह

लखनऊ में बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गयी. मदरसे के छात्रों ने इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ईदगाह में दी श्रद्धांजलि. मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने जताया अफसोस.

madrasa students tribute bipin rawat
madrasa students tribute bipin rawat

By

Published : Dec 9, 2021, 6:49 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 10:52 PM IST

लखनऊ:इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ईदगाह में चीफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत होने पर दारुल उलूम फिरंगी महल मदरसे के बच्चों ने अफसोस का इजहार किया. हादसे में मारे गए लोगों को मदरसे के बच्चों ने श्रद्धांजलि पेश की. इस मौके पर दारूल उलूम फिरंगी महल के अध्यक्ष व मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली भी मौजूद थे.

ईटीवी भारत से बात करते मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली



तमिलनाडु में नीलगिरी जिले के कुन्नूर में वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के क्रैश होने से सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत से पूरे देश में शोक की लहर है. बुधवार को हुए इस हादसे के बाद गुरुवार को यूपी के दारूल उलूम फिरंगी महल मदरसे में बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर अपना शोक जताया.

लखनऊ में राष्ट्रीय पूर्व सैनिक मंच ने सीडीएस बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

इस दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि बिपिन रावत ने जिस तरह मुल्क की हिफाजत को यकीनी बनाया है. इसके लिए उनकी खिदमात हमेशा याद रखी जाएगी. मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महल ने CDS बिपिन रावत और हादसे में जन गवाने वाले अन्य लोगों के प्रति दुख का इजहार किया और कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब उनके साथ हैं.

भारत महोत्सव 2021 में बिपिन रावत को श्रद्धांजलि

लखनऊ में राष्ट्रीय पूर्व सैनिक मंच ने सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए सभा का आयोजन किया. भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी और राष्ट्रीय पूर्व सैनिक मंच के अध्यक्ष इंजीनियर अजय कुमार ने कहा कि बिपिन रावत एक ऐसे अधिकारी थे, जिनके कार्यकाल में भारत ने चीन और पाकिस्तान दोनों की नींद उड़ा दी थी.

ये भी पढ़ें- प्रयागराज में अक्षयवट खुलवाने में बिपिन रावत की थी अहम भूमिका: सिद्धार्थ नाथ सिंह

एनएसयूआई (National Student Union of India) की ओर से लखनऊ विश्वविद्यालय के परिसर में पदयात्रा निकाली गई और शोक सभा हुई. राजधानी के सेंट जोसेफ कॉलेज में गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कला संस्कृति के प्रतीक कांशीराम स्मृति उपवन आशियाना लखनऊ में चल रहे भारत महोत्सव 2021 की 10वीं सांस्कृतिक संध्या में गीतों, नृत्य व कविताओं के जरिए सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 9, 2021, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details