लखनऊ:'ईटीवी भारत' की खबर का बड़ा असर हुआ है. वाहन खरीदारों से ठगी करने वाले शोरूम मालिकों के खिलाफ परिवहन विभाग ने कार्रवाई की है.विभाग की तरफ से 'आरटीओ चार्ज' के नाम पर ठगी करने वाले डीलरों और सबडीलरों के पासवर्ड लॉक कर दिए गए हैं. अब वे कोई भी वाहन बेच नहीं पाएंगे. इसके अलावा सभी शोरूम मालिकों को विभाग की तरफ से नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. विभाग ने दो सदस्यीय जांच टीम भी गठित की है जो पूरे मामले की बारीकी से जांच करेगी. जांच पूरी होने के बाद डीलरों और डीलरों का ट्रेड सर्टिफिकेट तक निरस्त किया जा सकता है.
ईटीवी भारत ने सोमवार को "आरटीओ चार्ज के नाम पर हर माह हो रहा करोड़ों का खेल, सो रहे अफसर ठगे जा रहे खरीदार" शीर्षक से खबर प्रसारित की थी. खबर प्रसारित होने के बाद शोरूम मालिकों में हड़कंप मच गया. परिवहन विभाग के अधिकारी भी हरकत में आए और वाहन खरीदारों को ठगने वाले शोरूम मालिकों के खिलाफ एक्शन लिया.
एआरटीओ (प्रशासन) अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि डीलरों के पासवर्ड लॉक कर दिए गए हैं. अब वे वाहन की बिक्री नहीं कर पाएंगे. डीलर प्वाइंट रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा. इसके अलावा सभी को नोटिस जारी किया गया है कि इस मामले में वे अपना जवाब दाखिल करें. जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर संबंधित डीलर का ट्रेड सर्टिफिकेट भी निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी. डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर निर्मल प्रसाद ने बताया कि मामले की गहनता से जांच कराई जा रही है. दो सदस्यीय टीम गठित की गई है.