लखनऊःउत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम निदेशक मंडल की गुरुवार को हुई 230 वीं बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी. इनमें कोविड-19 के दौरान कम बस संचालन के बावजूद संविदा कर्मियों को उत्कृष्ट और उत्तम प्रोत्साहन योजना का लाभ दिए जाने पर मुहर लग गई. इस फैसले से प्रदेश भर के तकरीबन 10 हजार संविदा चालक-परिचालकों को लाभ मिलेगा.
परिवहन निगम के संविदा कर्मियों को मिलेगा उत्कृष्ट और उत्तम योजना का लाभ - संविदा कर्मियों को उत्कृष्ट और उत्तम प्रोत्साहन योजना का लाभ
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम निदेशक मंडल की बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी. बैठक में संविदा कर्मियों को उत्कृष्ट और उत्तम प्रोत्साहन योजना का लाभ दिए जाने पर मुहर लग गई. इसके अलावा प्रदेशभर के बस अड्डों के कैंटीनों में नियामवली के बदलाव पर सहमति बनी.
![परिवहन निगम के संविदा कर्मियों को मिलेगा उत्कृष्ट और उत्तम योजना का लाभ उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9598919-167-9598919-1605827532967.jpg)
हजारों संविदा कर्मियों को मिलेगा लाभ
परिवहन निगम के जन संपर्क अधिकारी अनवर अंजार ने बताया कि कोविड-19 के दौरान घोषित लॉकडाउन और अनलॉक के दौरान सीमित संख्या में बसों का संचालन हुआ. इस दौरान संविदा चालक- परिचालक बस संचालन की शर्तो को पूरा नहीं कर सके. ऐसे संविदा कर्मियों को अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक प्रोत्साहन योजना से अलग न किए जाने का फैसला लिया गया है. इस फैसले से आगामी महीनों से कई हजार संविदा कर्मियों को योजना का लाभ मिलने लगेगा.
बस स्टेशनों को ग्रीन सिग्नल
नगर निगम झांसी से 30 वर्षों के लिए सात एकड़ जमीन लीज पर लेकर झांसी के मौजा कोछाभांवर में नया बस स्टेशन बनेगा. ये बस अड्डा उरई रोड पर बनेगा. इसके अलावा मऊ का जर्जर घोसी बस स्टेशन का सुधार कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.
बस स्टेशन कैंटीन नियमावली में होगा बदलाव
प्रदेश भर के बस स्टेशन के कैंटीन व स्टाल आवंटन को बेहतर बनाने के लिए नियमावली में बदलाव किया जाएगा. हर बस स्टेशन पर एक दिव्यांगजन को स्टाल आवंटन किए जाने पर मुहर लगी. इसके अलावा यात्री प्लाजा योजना को और आकर्षक बनाकर शीघ्र लागू करने के निर्देश जारी किए गए.