उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेश में सात मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर के अधिकारियों का स्थानांतरण - अधिकारियों का स्थानांतरण

प्रदेश में शुक्रवार को सात मुख्य चिकित्सा अधिकारी (Chief Medical Officer level) स्तर के अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया. राजधानी से दो अधिकारियों का तबादला हुआ है. इन सभी सातों अधिकारियों का तबादला बतौर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 2, 2022, 9:56 PM IST

लखनऊ : प्रदेश में शुक्रवार को सात मुख्य चिकित्सा अधिकारी (Chief Medical Officer level) स्तर के अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया. राजधानी से दो अधिकारियों का तबादला हुआ है. स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ. अवधेश कुमार यादव का बाराबंकी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशालय के महाप्रबन्धक डॉ. राजेश कुमार झा का देवरिया जिले में स्थानांतरण किया गया है. इन सभी सातों अधिकारियों का तबादला बतौर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर हुआ है.

इनके अलावा, झांसी की अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश अग्रवाल, कानपुर के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के संयुक्त निदेशक डॉ. राम किशोर गौतम, हापुड़ के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गीताराम, छिबरामऊ कन्नौज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार तिवारी और महोबा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रुद्र प्रसाद सिंह का भी तबादला हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details