उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बिजली विभाग में अवर अभियंताओं के तबादले, बने मुख्य अभियंता - विद्युत नगरीय वितरण खंड

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में भी बिजली विभाग के अवर अभियंताओं का ट्रांसफर किया गया है. दर्जन भर से ज्यादा अवर अभियंताओं को मुख्य अभियंता वितरण के पद पर तैनाती दी गई है.

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड

By

Published : Jun 30, 2022, 10:49 PM IST

लखनऊ : ट्रांसफर पॉलिसी के आखिरी दिन मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में भी बिजली विभाग के अवर अभियंताओं का ट्रांसफर किया गया है. दर्जन भर से ज्यादा अवर अभियंताओं को मुख्य अभियंता वितरण के पद पर तैनाती दी गई है.


विद्युत नगरीय वितरण खंड चिनहट के लौलाई उपकेंद्र में तैनात अवर अभियंता एसएन पटेल को अयोध्या क्षेत्र का मुख्य अभियंता वितरण बनाया गया है. विद्युत नगरीय परीक्षण खंड सप्तम लेसा में तैनात अवर अभियंता राजेंद्र कुमार को लखनऊ क्षेत्र का मुख्य अभियंता वितरण बनाया गया है. विद्युत वितरण खंड मोहम्मदी गोला में तैनात अवर अभियंता रामकुमार वर्मा को मुख्य अभियंता वितरण बरेली क्षेत्र के पद पर तैनाती दी गई है. विद्युत वितरण खंड प्रथम हरदोई में तैनात अवर अभियंता सतीश चंद्र को मुख्य अभियंता वितरण बरेली क्षेत्र के पद पर तैनात किया गया है. विद्युत वितरण खंड लम्भुआ, सुल्तानपुर में तैनात अवर अभियंता बाबूलाल को मुख्य अभियंता वितरण बरेली क्षेत्र बनाया गया है.

वहीं विद्युत वितरण खंड रामसनेहीघाट, बाराबंकी में तैनात राजेंद्र कुमार को मुख्य अभियंता वितरण देवीपाटन क्षेत्र बनाया गया है. विद्युत वितरण खंड टांडा अंबेडकर नगर में तैनात इंजीनियर राम नयन गौतम को मुख्य अभियंता वितरण बरेली क्षेत्र बनाया गया है. विद्युत वितरण खंड अकबरपुर में तैनात इंजीनियर गयादीन को मुख्य अभियंता वितरण बरेली क्षेत्र के पद पर तैनाती दी गई है. विद्युत वितरण खंड श्रावस्ती में तैनात हीरालाल को मुख्य अभियंता वितरण अयोध्या क्षेत्र बनाया गया है. विद्युत परीक्षण खंड बलरामपुर में तैनात संजीव कुमार यादव को मुख्य अभियंता वितरण अयोध्या क्षेत्र बनाया गया है. विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम बरेली में तैनात अरविंदर कुमार को मुख्य अभियंता वितरण लेसा ट्रांस गोमती, लखनऊ बनाया गया है.

ये भी पढ़ें : फोन पर कोर्ट से इंस्पेक्टर ने कहा, कहां से पैदा कर दूं गवाह, चार जुलाई को तलब

इसके अलावा विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम बरेली में तैनात इंजीनियर मनीष कुमार गुप्ता को मुख्य अभियंता वितरण लखनऊ क्षेत्र बनाया गया है. विद्युत नगरीय वितरण खंड चतुर्थ बरेली में तैनात पवन चंद्रा को मुख्य अभियंता वितरण देवीपाटन क्षेत्र के पद पर तैनाती दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details