लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं. शुक्रवार को (Transfer of five IAS officers in UP) 5 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. मेरठ और बरेली को नए मंडलायुक्त मिले हैं.
UP में पांच IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, सेल्वा कुमारी मेरठ की मंडलायुक्त बनीं - आईएएस पूजा यादव सीडीओ रायबरेली
![UP में पांच IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, सेल्वा कुमारी मेरठ की मंडलायुक्त बनीं ETV BHARAT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16515144-thumbnail-3x2-keerti.jpg)
13:44 September 30
यूपी में शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेर बदल किया गया. प्रदेश में (Transfer of five IAS officers in UP) पांच IAS अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ.
महिला आईएएस अधिकारी सेल्वा कुमारी जे को मेरठ का मंडल आयुक्त बनाया गया है. जबकि बरेली को नये मंडलायुक्त के तौर पर फिर से महिला आईएएस अधिकारी मिली हैं. आईएएस सारिका मोहन बरेली की नई मंडलायुक्त होंगी. नोएडा अथॉरिटी में भी बड़े बदलाव किए गए हैं. (Transfer of five IAS officers in UP)
पढ़ें-पुलिस रिमांड में PFI के रिजवान और शाहिद ने खोले राज, शहर में बड़ी साजिश की थी तैयारी
सारिका मोहन बरेली की कमिश्नर (Sarika Mohan Commissioner of Bareilly) और (IAS Pooja Yadav CDO Rae Bareli) आईएएस पूजा यादव सीडीओ रायबरेली बनी हैं. वहीं, आईएएस आनंद वर्धन ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में एसीईओ का पद संभालेंगे. आईएएस प्रभाष कुमार सीडीओ रायबरेली अब नोएडा ऑथर्टी के नए एसीईओ होंगे.
पढ़ें-एयरपोर्ट पर IPS का चश्मा और कीमती सामान चोरी, एक महीने बाद दर्ज हुई FIR