उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

परिवहन निगम में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों के तबादले, आलमबाग डिपो के एआरएम का भी ट्रांसफर - ट्रांसफर पॉलिसी

ट्रांसफर पॉलिसी के तहत उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में दर्जनभर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों के तबादले की सूची जारी की गई है. यूपीएसआरटीसी के एमडी आरपी सिंह ने सूची जारी की है.

परिवहन निगम
परिवहन निगम

By

Published : Jul 1, 2022, 10:19 PM IST

लखनऊ : ट्रांसफर पॉलिसी के तहत उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में दर्जनभर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों के तबादले की सूची जारी की गई है. यूपीएसआरटीसी के एमडी आरपी सिंह ने सूची जारी की है. आलमबाग डिपो में तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक देवेंद्र कुमार गर्ग का भी तबादला हो गया है. अब वह फैजाबाद क्षेत्र के अमेठी डिपो की कमान संभालेंगे.

अयोध्या क्षेत्र में तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (प्राविधिक) सर्वजीत वर्मा को बस्ती डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमरोहा डिपो आरके जौहरी को अब गाजियाबाद क्षेत्र के आनंद विहार बस स्टेशन का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. प्रयागराज क्षेत्र के प्रयाग डिपो में तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक विवेकानंद तिवारी को अयोध्या क्षेत्र के अकबरपुर डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. गाजियाबाद क्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (प्राविधिक) मदन मोहन शर्मा को आगरा क्षेत्र के मथुरा डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. आलमबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक देवेंद्र कुमार गर्ग को अयोध्या क्षेत्र के अमेठी डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. सहारनपुर डिपो में तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जगदीश सिंह को मेरठ डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. वहीं यातायात अधीक्षक व प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पीतल नगरी डिपो मुरादाबाद क्षेत्र के शिव बालक को प्रभारी के रूप में कौशांबी डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बुलंदशहर डिपो, गाजियाबाद क्षेत्र धीरज सिंह को प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बिजनौर डिपो के पद पर तैनाती दी गई है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर संचालित करने के लिए डीबी इंडिया के साथ एग्रीमेंट

इसके अलावा आगरा क्षेत्र में तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (प्राविधिक) यशवीर सिंह राणा को गाजियाबाद क्षेत्र के सिकंदराबाद डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. गाजियाबाद क्षेत्र के सिकंदराबाद डिपो में तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ममता सिंह को आगरा क्षेत्र के डिपो का एआरएम बनाया गया है. बांदा डिपो में तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक परमानंद को गाजियाबाद क्षेत्र के बुलंदशहर डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. गाजियाबाद क्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (प्राविधिक) पीएल पथरिया को मुरादाबाद क्षेत्र के धामपुर डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details