लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़ा बदलाव हुआ है. योगी सरकार ने डीआईजी स्तर के 18 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी है. एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन के डीआईजी राजीव मल्होत्रा को साइड लाइन कर दिया गया है, उन्हें डीआईजी पीटीसी उन्नाव बनाया गया है. वहीं सभाराज यादव को डीआईजी एनसीआरबी बनाया गया है.
एडीजी कार्मिक राजा श्रीवास्तव ने 18 आईपीएस अधिकारियों की तबादले की लिस्ट जारी की है. इसमें वे अधिकारी शामिल है जो हालहीं में प्रमोट होकर डीआईजी बने है. इसमें एसपी एनसीआरबी सभाराज यादव को उसी विभाग का डीआईजी बनाया है. एसपी एसआईटी स्वामी प्रसाद को डीआजी एसआईटी बना दिया गया है. एसपी रेलवे सौमित्र यादव को डीआईजी 112 बनाया गया है. रमेश को डीआईजी अभिसूचना बनाया गया है.
एसपी ईओडब्ल्यू कानपुर बाबूराम को डीआजी सीबीसीआईडी, दयानंद मिश्रा को डीआईजी फ़ूड सेल बनाया गया है. योगेश सिंह को डीआईजी महिला एवं ब सुरक्षा संगठन बनाया गया है. एसपी सीबीसीआईडी गीता सिंह डीआईजी अभियोजन बनी है. एन कोलांचि डीआजी साइबर क्राइम, सर्वेश कुमार राणा को डीआईजी खाद्य एवं रसद प्रशासन बनाया गया है, इससे पहले वो एसपी एसआईटी थे.
जुगुल किशोर डीआजी दूरसंचार, राजीव मल्होत्रा को एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन से हटाकर पीटीसी उन्नाव भेजा गया है. उनके स्थान में विनोद कुमार मिश्रा को डीआईजी एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन बनाया गया है. बालेंदु भूषण सिंह डीआईजी लॉजिस्टिक, अरविंद भूषण पांडेय को डीआईजी तकनीकि सेवाएं, अखिलेश कुमार निगम डीआजी ईओडब्ल्यू, लल्लन सिंह डीआईजी अभिसूचना मुख्यालय व महेंद्र यादव को डीआईजी ट्रेनिंग निदेशालय बनाया गया है.
ये है पूरी लिस्ट-
- सभाराज DIG एससीआरबी लखनऊ
- स्वामी प्रसाद डीआईजी विशेष जांच प्रकोष्ठ लखनऊ
- सौमित्र यादव डीआईजी 112 लखनऊ
- रमेश डीआईजी इंटेलिजेंस मुख्यालय लखनऊ
- बाबूराम डीआईजी सीबीसीआईडी
- दयानंद मिश्रा डीआईजी फूड सेल
- योगेश सिंह डीआईजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ
- गीता सिंह डीआईजी अभियोजन लखनऊ
- एन कुलांचे डीआईजी साइबर क्राइम लखनऊ
- सर्वेश कुमार राणा डीआईजी खाद्य एवं रसद प्रशासन लखनऊ
- जुगल किशोर डीआईजी टेलीकॉम लखनऊ
- विनोद कुमार मिश्रा डीआईजी एंटी करप्शन लखनऊ
- बालेंदू भूषण सिंह डीआईजी लॉजिस्टिक्स लखनऊ
- अरविंद भूषण पांडे डीआईजी टेक्निकल सर्विसेज लखनऊ
- राजीव मल्होत्रा डीआईजी पीटीएस उन्नाव
- डॉक्टर अखिलेश निगम डीआईजी EOW
- लल्लन सिंह डीआईजी इंटेलिजेंस मुख्यालय लखनऊ
- महेंद्र यादव डीआईजी ट्रेनिंग डायरेक्टरेट लखनऊ