लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए डीजीपी मुख्यालय ने 10 डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला किया है. जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ पुलिस कमिश्नर पंकज कुमार श्रीवास्तव को पीटीएस मेरठ भेजा गया है. वहीं अभय प्रताप मल्ल को लखीमपुर खीरी से लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर तैनाती दी गयी है.
यूपी में 10 डिप्टी एसपी के तबादले, लखनऊ कमिश्नरेट में 4 ACP के कार्यक्षेत्र में बदलाव - Lucknow Police Commissionerate
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट (Lucknow Police Commissionerate) में कमिश्नर एसबी शिरडकर ने 4 सहायक पुलिस आयुक्तों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए है. अनिध्य विक्रम सिंह को ACP काकोरी, आशुतोष कुमार को ACP अलीगंज, विजय राज सिंह को ACP गाजीपुर व राज कुमार सिंह को गाजीपुर से हटाकर ACP लेखा बनाया गया है.
गिरजाशंकर त्रिपाठी को मुजफ्फरनगर से डिप्टी एसपी जालौन बनाया गया है. रामाशीष यादव को सोनभद्र से मुजफ्फरनगर, विजय आनंद को जालौन से उन्नाव, जगदीश लाल टम्टा को अम्बेडकरनगर से शाहजहांपुर भेजा गया है. डिप्टी एसपी प्रदीप कुमार यादव को सिद्धार्थनगर से फ़ूड सेल मेरठ भेजा गया है. जयराम को विजिलेंस मुख्यालय से डिप्टी एसपी सिद्धार्थनगर बनाया गया है. डिप्टी एसपी सिद्धार्थनगर रमेश चंद्र पांडेय को सहायक पुलिस आयुक्त नोएडा बनाया गया है. पीतम पाल सिंह को नोएडा कमिश्नरेट से लखीमपुर खीरी बनाया गया है.
यह भी पढ़ें : 46 सालों से जेल में बंद कैदी की रिहाई के लिए हाईकोर्ट ने UP सरकार को दिया आदेश
वहीं लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट (Lucknow Police Commissionerate) में कमिश्नर एसबी शिरडकर ने 4 सहायक पुलिस आयुक्तों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए है. अनिध्य विक्रम सिंह को ACP काकोरी, आशुतोष कुमार को ACP अलीगंज, विजय राज सिंह को ACP गाजीपुर व राज कुमार सिंह को गाजीपुर से हटाकर ACP लेखा बनाया गया है.
यह भी पढ़ें : जनसुनवाई में लापरवाही करने वाले अफसरों के खिलाफ सीएम योगी का एक्शन, नोटिस जारी