लखनऊ: 20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के तत्वाधान में आठ दिवसीय रात्रि कैम्प 22 नवंबर से शुरू हो गया. ये कैम्प 29 नवंबर तक जारी रहेगा. इस कैम्प में 300 गर्ल कैडेट्स हिस्सा ले रही हैं, जो लखनऊ के 14 कॉलेजों से सी सार्टिफिकेट परीक्षाओं की तैयारी के लिए डॉ. भीम राव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी (Dr. Bhimrao Ambedkar University) में दिन रात सशस्त्र सेना में अफसर बनने की ट्रेनिंग ले रहीं हैं.
कैम्प कमांडर कर्नल विनोद जोशी ने बताया व्यक्तित्व विकास और नेतृव के गुण कैडेटों को सिखाए जाएंगे. साथ ही हथियारों से फायरिंग, हथियारों को खोलना-जोड़ना, मैप से रात्रि परिचालन और ड्रिल आदि ट्रेनिंग में शामिल हैं. यह आठ दिवसीय गहन ट्रेनिंग लखनऊ एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रवि कपूर के दिशानिर्देश में आयोजित की जा रही है. अमृत महोत्सव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के निःस्वार्थ सेवा व समर्पण पर परिचर्चा के साथ-साथ शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.